Home > देश > Tej Pratap Yadav: पिता से टूटा रिश्ता, देशभक्ति की राह पर चले तेज प्रताप, बोले- ‘PM मोदी मुझे मौका दें’

Tej Pratap Yadav: पिता से टूटा रिश्ता, देशभक्ति की राह पर चले तेज प्रताप, बोले- ‘PM मोदी मुझे मौका दें’

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने PM मोदी से अपील की कि "बस एक मौका दीजिए, मुझे बॉर्डर पर भेज दीजिए, मैं देश के लिए मरने को तैयार हूं।" उन्होंने कहा कि राजनीति में रहकर नहीं, बल्कि एक सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

By: Shivanshu S | Published: July 6, 2025 10:13:01 AM IST



Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों चर्चा में हैं। पार्टी और परिवार दोनों से दूरी बना चुके तेज प्रताप अब अकेले अपने सरकारी बंगले में रह रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए, जिनमें से कुछ ने लोगों को चौंका दिया। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने PM मोदी से अपील की कि “बस एक मौका दीजिए, मुझे बॉर्डर पर भेज दीजिए, मैं देश के लिए मरने को तैयार हूं।” उन्होंने कहा कि राजनीति में रहकर नहीं, बल्कि एक सैनिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। ये बयान एक ऐसे नेता का था, जो इन दिनों राजनीति से हाशिए पर हैं लेकिन दिल में देशभक्ति की भावना लिए हुए हैं।

क्या फिर से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप?

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने इंटरव्यू के दौरान साफ किया कि वह चुनाव लड़ेंगे, और अपनी पुरानी सीट हसनपुर की जनता को अपनी पहली प्राथमिकता बताया है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस पार्टी से या किस सीट से लड़ेंगे, लेकिन उनके तेवर बता रहे थे कि वे राजनीति छोड़ने वाले नहीं हैं। लेकिन अब उनके सामने चुनौती यह है कि बिना पार्टी बैकअप और पारिवारिक समर्थन के वे कैसे जनता तक पहुंचेंगे.

पिता से दूरी, मां से रिश्ता कायम

तेज प्रताप ने ये भी स्वीकार किया कि उनकी अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से अब बात नहीं होती। उन्होंने कहा कि मां राबड़ी देवी से उनका संपर्क बना हुआ है लेकिन लालू जी से रिश्ते में खामोशी है। जब उनसे पूछा गया कि वे पिता से मिलने क्यों नहीं जाते, तो उनका जवाब था, “जब मैं खुद बन जाऊंगा, तब जाऊंगा।”  उन्होंने यह भी कहा कि वह पिता से नहीं लड़ेंगे, लेकिन जो हुआ उसे बदला भी नहीं जा सकता। अब वे जनता से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

तेज प्रताप का अधूरा सपना

इंटरव्यू के दौरान तेज प्रताप यादव ने खुलासा किया कि उनका एक सपना पायलट बनने का था, जो अधूरा रह गया। बता दें, उन्होंने 2010–11 में BR Flying Institute से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन राजनीतिक जिम्मेदारियों के चलते उसे बीच में छोड़ना पड़ा। वहीं, अब उन्होंने अपने उस सपने को दोबारा पूरा करने की इच्छा जताई है।

तेज प्रताप यादव का यह इंटरव्यू साफ तौर पर दिखाता है कि वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक जज्बाती इंसान हैं, जिनके अंदर देशभक्ति, पारिवारिक पीड़ा और अधूरे सपनों की एक जंग चल रही है।

Advertisement