Home > देश > Train Caught Fire: तेज़ लपटों से थर्राया Tiruvallur स्टेशन, ट्रेन में लगी आग से मचा हड़कंप, 8 ट्रेनें हुई रद्द; वीडियो वायरल

Train Caught Fire: तेज़ लपटों से थर्राया Tiruvallur स्टेशन, ट्रेन में लगी आग से मचा हड़कंप, 8 ट्रेनें हुई रद्द; वीडियो वायरल

Train Caught Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डीजल से भरी एक मालगाड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने ट्रेन की कई बोगियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और तेज़ लपटें आसमान तक उठने लगीं। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By: Shivanshu S | Published: July 13, 2025 10:54:22 AM IST



Train Caught Fire: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब डीजल से भरी एक मालगाड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने ट्रेन की कई बोगियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और तेज़ लपटें आसमान तक उठने लगीं। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना शनिवार को हुई, जब मनाली से तिरुपति जा रही इस मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। ट्रेन जैसे ही तिरुवल्लूर स्टेशन के पास पहुंची, कुछ बोगियों में आग दिखने लगी। जल्द ही डीजल के कारण आग भयानक रूप ले गई और स्टेशन पर हड़कंप मच गया।

फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। लेकिन ट्रेन में भरा डीजल आग बुझाने में बड़ी बाधा बन गया। अग्निशमन विभाग की प्रमुख सीमा अग्रवाल ने बताया कि “डीजल से भरी ट्रेन में आग लगना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है और अन्य टीमें भी भेजी गई हैं।”

लपटें और धुएं का गुबार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि लपटें कई फीट ऊपर तक उठ रही थीं और पूरे इलाके में काला धुआं फैल गया। फायर ब्रिगेड को लगातार घंटों की मशक्कत के बावजूद आग पर पूरी तरह काबू नहीं मिल पाया है। फिलहाल राहत कार्य जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। समय पर सूचना मिलने और स्टेशन को खाली कराए जाने से बड़ी अनहोनी टल गई। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने और स्टेशन के पास न आने की सलाह दी है।

रेल यातायात पर असर 

इस घटना का असर चेन्नई रूट की ट्रेनों पर भी पड़ा है। दक्षिण रेलवे के अनुसार, अब तक 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर और जानकारी केंद्र भी शुरू किए हैं। वहीं, तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर हुआ यह हादसा साफ दिखाता है कि जरा सी लापरवाही कितनी बड़ी मुसीबत बन सकती है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। अब फोकस इस बात पर है कि आग की असली वजह क्या थी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Allahabad High Court: अब बहाने नहीं चलेंगे! हाईकोर्ट ने पत्नी की मेंटेनेंस डिमांड पर लगाई लगाम, फैसला सुन रह गई हैरान

भारत को था मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना, छांगुर बाबा के इस करीबी शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जान पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

Advertisement