Home > देश > Nowgam Blast: हादसा या साजिश? नौगाम में हुए ब्लास्ट का बड़ा खुलासा, उड़ गए थे लोगों के चीथड़े

Nowgam Blast: हादसा या साजिश? नौगाम में हुए ब्लास्ट का बड़ा खुलासा, उड़ गए थे लोगों के चीथड़े

Srinagar Blast: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने जानकारी दी है कि इस घटना में कुल 9 लोग मारे गए. मृतकों में एक एसआईए अधिकारी, तीन एफएसएल कर्मी, दो क्राइम सीन फ़ोटोग्राफ़र, मजिस्ट्रेट टीम के दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं.

By: Heena Khan | Published: November 15, 2025 11:29:43 AM IST



Srinagar Blast: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने जानकारी दी है कि इस घटना में कुल 9 लोग मारे गए. मृतकों में एक एसआईए अधिकारी, तीन एफएसएल कर्मी, दो क्राइम सीन फ़ोटोग्राफ़र, मजिस्ट्रेट टीम के दो राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि इस घटना में 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व विभाग के अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है.

हादसा या साजिश? 

वहीं इस धमाके को लेकर DGP ने जानकारी दी की डीजीपी नलिन एफएसल टीम सैंपल ले रही थी, उसी दौरान धमाका हो गया. इसके अलावा नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट पर डीजीपी नलिन प्रभात ने कहा कि ये सिर्फ हादसा था. ये विस्फोटक पदार्थ फरीदाबाद से जब्त किया गया था. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं 27 लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

क्या बोले इलाके के लोग 

शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बारे में स्थानीय निवासी शफ़ाद अहमद ने कहा, “रात करीब 11:20 बजे एक तेज़ धमाका हुआ. पूरा इलाका हिल गया. हम डर गए और देर रात सो गए. सुबह जब हमें पता चला कि क्या हुआ है, तो हम खुद देखने आए, लेकिन हमें अपने रिश्तेदारों से मिलने नहीं दिया जा रहा है. मेरे रिश्तेदार पुलिस स्टेशन के पास रहते हैं; मैं अभी तक उनसे बात नहीं कर पाया हूँ. सुरक्षाकर्मी हमें उनसे मिलने नहीं दे रहे हैं, लेकिन यह उनकी मजबूरी है. मैंने अपनी ज़िंदगी में इतना तेज़ धमाका कभी नहीं सुना.”

Tej Pratap Yadav: हारकर रो पड़े तेज प्रताप! महुआ को दिया भावुक संदेश, बोले-मेरा अकेलापन…

लाल किला के बाद श्रीनगर में भयंकर धमाका, बिखरी पड़ीं लाशें; जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तार जानें अब तक कितनी मौतें

Advertisement