Home > देश > भारत से भगाए गए इस ‘रॉयल’ देश की टुच्ची हरकत? 20 दिन से ऐसा क्या चल रहा है…पोल खुली तो मचा बवाल

भारत से भगाए गए इस ‘रॉयल’ देश की टुच्ची हरकत? 20 दिन से ऐसा क्या चल रहा है…पोल खुली तो मचा बवाल

ब्रिटिश जेट की सेंसिटिव टेक्नोलॉजी को लेकर चिंता bulgarianmilitary.com में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कई हफ्तों से केरल में खड़े इस विमान की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और ब्रिटेन में भी इसको लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है, ब्रिटेन के कई सांसदों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 3, 2025 6:59:20 PM IST



British Spy Fighter Jet F-35B: इन दिनों कई बड़े देशों के बीच तनाव की स्थित देखने को मिल रही है और भारत भी कई दुश्मनों से लड़ रहा है और हर हालात में तनकर खड़ा हुआ है। इस बीच कई जनखोर देशों से भारत का कॉन्फिडेंस देखा नहीं जा रहा है और वो किसी तरह सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जो हिंदुस्तान के हर नागरिक को हैरान कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि काफी समय से भारत में पड़े एक विदेशी फाइटर जेट की रहस्यमयी सच सामने आया है।

दरअसल, केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले महीने यानी 14 जून, 2025 से एक विदेशी फाइटर जेट खड़ा हुआ है। ये अमेरिका में बना ब्रिटिश रॉयल नेवी का एक F-35B लाइटनिंग II फाइटर जेट है। जो लगभग एक महीने से हिल ही नहीं रहा है। दिलचस्प बात ये भी है इसे दुनिया का सबसे आधुनिक युद्ध विमान माना जाता है और HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइकर ग्रुप में शामिल है, जो इसे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक मिशन पर निकला था। दावा किया जाता है कि किसी खराबी की वजर से इसे केरल में आपातकाल लैंडिंग करनी पड़ी।

पहले कम ईंधन और मौसम की खराबी का बहाना बनाया गया लेकिन फिर हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी दिखाकर सिविल एयरपोर्ट पर उतारा गया। खड़े-खड़े विमान को 1 महीना बीत जाने के बाद की मीडिया रिपोर्ट्स में शक जताया जा रहा है कि कहीं ये विमान, भारतीय क्षेत्र में जासूसी करने तो नहीं आया था? 

ब्रिटिश जेट की सेंसिटिव टेक्नोलॉजी को लेकर चिंता bulgarianmilitary.com में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कई हफ्तों से केरल में खड़े इस विमान की वजह से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और ब्रिटेन में भी इसको लेकर मुद्दा गर्माया हुआ है, ब्रिटेन के कई सांसदों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। हैरानी की बात ये भी है कि सिविल एयरपोर्ट पर जगह घेरे खड़े इस विमान को लेकर भारतीय अधिकारियों ने लॉजिस्टिक हेल्प देने का ऑफर भी किया था लेकिन ब्रिटिश रॉयल आर्मी ने कोई भी जवाब तक नहीं दिया। ये भी नहीं साफ किया है कि इसे कब तक हटाया जाएगा।

बता दें कि इस F-35B फाइटर जेट की कीमत 100 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है, जो ब्रिटिश नौसेना के बड़े-बड़े ऑपरेशन्स में हिस्सा ले चुका है। चीन से मुकाबला करना, सहयोगियों को मजबूत बनाना इसके अहम मकसदों में से एक बताया जाता है। इसे अमेरिका के लॉकहीड मार्टिन ने तैयार किया है। फिलहाल इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस इस जेट को एयरपोर्ट के बे 4 पर रखा गया है और रॉयल नेवी इसी निगरानी में लगाई गई है। इस विमान की खराबी को फिक्स करने के लिए यूनाइटेड किंगडम से एक विशेषज्ञ टीम, उपकरणों के साथ आने को हैं लेकिन वो कब आएंगे इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

PM मोदी ने मुस्कुराते हुए घाना की संसद में बताई भारत की क्या बात? एक दूसरे का मुंह ताकने लगे सांसद, जानें पूरा माजरा?

Advertisement