Home > देश > Jharkhand Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख का ईनामी कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर…एक जवान शहीद

Jharkhand Naxal Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 5 लाख का ईनामी कुंवर मांझी समेत दो नक्सली ढेर…एक जवान शहीद

Jharkhand Naxal Encounter: समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, बिरहोरडेरा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार तड़के तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह करीब छह बजे जैसे ही पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ, दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 16, 2025 3:11:24 PM IST



Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। खबरों के मुताबिक एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया है। इसके अलावा गोलीबारी में सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है। 

5 लाख का ईनामी कुंवर मांझी मारा गया

सामने आ रही जानकारी के अनुसार, झारखंड के बोकारो जिले के जोगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र स्थित लुगु पहाड़ी के काशीटांड़ जंगल में आज सुबह करीब साढ़े छह बजे सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान सब-जोनल नक्सली कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ सादे को मार गिराया। बता दें कि कुंवर मांझी पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 209 कोबरा यूनिट और झारखंड पुलिस के जवानों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। मुठभेड़ के बाद एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई।

आमना-सामना होते ही शुरू हुई फायरिंग

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, बिरहोरडेरा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार तड़के तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह करीब छह बजे जैसे ही पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ, दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा साधारण कपड़ों में था।

2025 में अब तक 16 नक्सली मारे गए

आपको बता दें कि झारखंड पुलिस ने इस साल राज्य को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। पुलिस के मुताबिक, इस साल अब तक पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए हैं। करीब 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पिछले साल 2024 में पुलिस ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए थे। इसके अलावा 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब-जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे।

Exclusive: खुल गया छांगुर बाबा के काले करतूतों का काला चिट्ठा, विदेश यात्रा से लेकर बैंक खातों तक…यहां जानें एक-एक डिटेल

Noida की 50 सोसाइटियों पर चलेगा ‘CM Yogi का बुलडोजर’, जारी किया गया सीधा नोटिस, जानिए कहां दिखेगा ये आतंक

Advertisement