Home > देश > उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा हादसा, 25 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, अफरा-तफरी का माहौल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बड़ा हादसा, 25 बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, अफरा-तफरी का माहौल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक स्कूल बस पलट गई है। बस पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 25 स्कूली बच्चे सवार थे। यह बस अफजलगढ़ के सनशाइन स्कूल की है।

By: Divyanshi Singh | Last Updated: July 10, 2025 11:34:23 AM IST



School bus overturned in Bijnor:उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 25 स्कूली बच्चे सवार थे। बस के पलटते ही बच्चों और शिक्षकों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि यह सनशाइन स्कूल की बस थी। बस में सवार आधा दर्जन से ज्यादा स्कूली बच्चे और शिक्षक घायल हो गए। एक महिला शिक्षिका समेत पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

फजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुआ हादसा

यह हादसा अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुआ। जहां स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे गिर गई। इस घटना में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में घायल बच्चों और शिक्षकों को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस तेज रफ्तार में जा रही थी। जिन बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है। उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय स्कूल बस काफी तेज़ गति से चल रही थी, जिसके कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस मोड़ पर पलट गई।

मामले की जाँच शुरू

हालाँकि, राहत की बात यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। चालक तेज़ गति पर नियंत्रण नहीं रख सका और मोड़ पर आते ही गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। अफजलगढ़ पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई। सभी बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया और पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी।

कुछ ही घंटों के बारिश में खुल गई गुरुग्राम की पोल-पट्टी, 100 करोड़ के फ्लैट के सामने तैरने लगे लोग, स्मार्ट सिटी की हालत देख अमिरों के उड़े होश

Advertisement