Satara Knife Attack: महाराष्ट्र के सतारा शहर के करंजे बसप्पा पेठ इलाके में सोमवार (21 जुलाई) को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने न केवल स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के ज़रिए पूरे देश का ध्यान भी अपनी ओर खींचा।
इस घटना में एक नाबालिग स्कूली छात्रा को एक सिरफिरे युवक ने चाकू की नोक पर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। यह घटना एकतरफा प्यार के चलते हुई, जिसमें आरोपी युवक ने बीच सड़क पर लड़की को रोककर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया। इस घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।
क्या है पूरा मामला?
आरोपी युवक नाबालिग नहीं है, उसकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है और आरोपी का नाम आर्यन वाघमाले है, जो मूल रूप से आरले गाँव का रहने वाला है और फिलहाल मोलाचा ओढ़ा में रह रहा है। जानकारी के अनुसार, लड़की स्कूल से घर लौट रही थी, तभी युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। उसने एक हाथ में चाकू निकाला और लड़की की गर्दन पर रखकर उसे धमकाने लगा।
वीडियो में दिख रहा है कि युवक चिल्ला-चिल्लाकर लड़की को डरा रहा था, जबकि लड़की डरी हुई थी और चीख भी नहीं पा रही थी। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग भी वहाँ आ गए और युवक को समझाने लगे, लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। लड़की लगातार “बचाओ-बचाओ, मुझे छोड़ दो” चिल्ला रही थी, इस दौरान उसकी गर्दन पर चाकू लगने से उसे मामूली चोट भी आई।
थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
इस दौरान उमेश अड़गले नाम के एक व्यक्ति ने अपनी जान की परवाह किए बिना साहस दिखाया और युवक को पीछे से पकड़ लिया और चाकू पकड़े हुए युवक का हाथ पकड़कर उसे काबू में कर लिया। नाबालिग लड़की को युवक के चंगुल से बचा लिया गया। लोगों ने उमेश अड़गले के साहस की सराहना की। इस सिरफिरे युवक के खिलाफ शाहूपुरी थाने में पॉक्सो एक्ट, महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने, जानबूझकर चोट पहुँचाने और आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

