Home > देश > Sand Mafia Jharkhand: बालू माफिया गैंग ने बंदूक दिखाकर बनाया Video, कहा- ‘जो बात नहीं मानेगा, उसकी खोपड़ी खोल देंगे’

Sand Mafia Jharkhand: बालू माफिया गैंग ने बंदूक दिखाकर बनाया Video, कहा- ‘जो बात नहीं मानेगा, उसकी खोपड़ी खोल देंगे’

Ranchi Sand Ghat Gang War: झारखंड में खनिजों और बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए आपराधिक गिरोहों के बीच संघर्ष और तनाव काफी बढ़ गया है। इस वजह से कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुके हैं। इसी बीच, राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छापर घाट से बालू निकालने को लेकर दो गिरोह के लोग आमने-सामने आ गए हैं।

By: Deepak Vikal | Published: July 15, 2025 9:09:44 PM IST



Ranchi Sand Ghat Gang War: झारखंड में खनिजों और बालू घाटों पर वर्चस्व कायम करने के लिए आपराधिक गिरोहों के बीच संघर्ष और तनाव काफी बढ़ गया है। इस वजह से कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुके हैं। इसी बीच, राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छापर घाट से बालू निकालने को लेकर दो गिरोह के लोग आमने-सामने आ गए हैं। आलोक नाम के एक गिरोह के सदस्य ने दूसरे गिरोह को धमकी देते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वह धमकी के साथ-साथ फायरिंग भी करता दिख रहा है।

रांची के बुढ़मू स्थित छापर बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो आपराधिक गिरोहों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आलोक नाम के एक गिरोह से जुड़ा अपराधी सोशल मीडिया पर खुलेआम एक वीडियो जारी कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा आलोक गिरोह से जुड़ा अपराधी अपना नाम भवानी सिंह बता रहा है और दूसरे गिरोह के अपराधियों को जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहा है।

खोपड़ी खोल दी जाएगी

वह यह भी कह रहा है कि जो भी भैरव सिंह की बात मानेगा, उसकी खोपड़ी खोल दी जाएगी। 21 सेकंड के इस वायरल वीडियो में वह आधुनिक हथियार से फायरिंग भी करता दिख रहा है। इसके साथ ही वह मोहम्मद राजन नाम के एक व्यक्ति का नाम लेता है, जिसे वह पहचान न पाने की बात कह रहा है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि एक अपराधी ने हथियार के साथ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

पिथौरागढ़ में भयानक सड़क हादसा! 150 मीटर गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी टैक्सी, 7 की मौत

अपराधी की पहचान हुई 

अपराधी की पहचान भी हो गई है। उसके खिलाफ जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। समय आने पर ऐसे अपराधियों के साथ उचित व्यवहार किया जाएगा। आपको बता दें कि रांची के बुढ़मू स्थित छापर बालू घाट पर कब्जा करने और वर्चस्व कायम करने के लिए आपराधिक गिरोहों के सदस्य अक्सर आपस में भिड़ते रहे हैं। वर्ष 2024 में छापर बालू घाट से बालू निकासी बंद होने और रंगदारी न मिलने से नाराज हथियारबंद अपराधियों ने एक जेसीबी और एक टर्बो ट्रक समेत करीब आधा दर्जन वाहनों में आग लगा दी थी।

Prayagraj News: मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को कराया महास्‍नान, जानें क्या है इसके पीछे का धार्मिक महत्व? लोग बोले- ये दुर्लभ पल…

Advertisement