Home > देश > लग्जरी कार में नंदनी के साथ था सोहेल! पुलिस को हुआ शक…बीच रास्ते खोला गाड़ी का दरवाजा, हालत देखते ही ठनका पुलिस का माथा

लग्जरी कार में नंदनी के साथ था सोहेल! पुलिस को हुआ शक…बीच रास्ते खोला गाड़ी का दरवाजा, हालत देखते ही ठनका पुलिस का माथा

Jhanrkhand News: झारखंड के रांची से वक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ चान्हो थाना क्षेत्र में उस दौरान बवाल मच गया जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चान्हो थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान खतरनाक अपराधी सोहेल खान और उसकी प्रेमिका नंदिनी सामंत को रंगे हाथों पकड़ लिया।

By: Heena Khan | Published: July 22, 2025 8:52:26 AM IST



Jhanrkhand News: झारखंड के रांची से वक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल यहाँ चान्हो थाना क्षेत्र में उस दौरान बवाल मच गया जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चान्हो थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान खतरनाक अपराधी सोहेल खान और उसकी प्रेमिका नंदिनी सामंत को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीँ ग्रामीण एसपी और खलारी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सोस चौक के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक चमचमाती लग्जरी कार को रोका और जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस का दिमाग ठनक गया।

रांची पुलिस ने फेरा पानी 

आपको बता दें, कुख्यात सोहेल खान अपनी प्रेमिका नंदिनी सामंत के साथ कार में जा रहा था। पुलिस का कहना है दोनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, और इसका मंसूबा तैयार किए बैठे थे। लेकिन इससे पहले कि वो अपनी योजना में कामयाब हो पाते, रांची पुलिस ने उनका प्लान चौपट कर दिया। वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उनकी कार से लोडेड हथियार, गोलियां और 80,000 रुपये नकद बरामद किए गए।

अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम की धमकी, एयरपोर्ट पर मच गई अफरा-तफरी, ली जा रही है चप्पे-चप्पे की तलाशी

इतना खतरनाक है सोहेल

सोहेल खान झारखंड के गढ़वा के उत्तरी मोहल्ले का रहने वाला है और उसके साथ गिरफ्तार उसकी महिला मित्र नंदिनी सामंत राजस्थान के धौलपुर जिले की निवासी है। गिरफ्तार सोहेल खान के खिलाफ झारखंड के पलामू के गढ़वा, डाल्टनगंज, नगर ऊंटारी में कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें छिनतई, रंगदारी, एनडीपीएस समेत कई गंभीर अपराध शामिल हैं। वह इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

Advertisement