Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की मेघालय हनीमून यात्रा एक सनसनीखेज हत्याकांड में बदल गई। मेघालय पुलिस ने इस मामले में सोनम सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी इदाशीशा नोंग्रांग के अनुसार सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। इस हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। अब खबर सामने आ रही है कि राजा रघुवंशी का परिवार कोर्ट में आरोपी राज कुशवाहा और सोनम के नार्को टेस्ट की मांग कर सकता है।
राज कुशवाहा और सोनम का होगा नार्को टेस्ट!
असल में राजा रघुवंशी के परिवार को ये डर सता रहा है कि कोर्ट में राज कुशवाहा और सोनम अपने बयान से पलट सकते हैं। इसके लिए वो अगले सप्ताह शिलांग हाईकोर्ट में नार्को टेस्ट की मांग के लिए याचिका लगाएंगे और अगर हाईकोर्ट में उन्हें अनुमती नहीं मिली तो परिवार फिर सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएगा।
पुलिस ने राज के घर से लैपटॉप और जेवरात बरामद किए
राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं और अब एक और बड़ी सफलता पुलिस को मिली है। पुलिस ने शिलोम उर्फ राज के घर से एक लैपटॉप और कुछ जेवरात बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि इसी लैपटॉप से शिलांग ट्रिप की बुकिंग हुई थी, जहां राजा की हत्या की गई। लैपटॉप की जांच में पता चला कि इसकी ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट थी। हालांकि पुलिस की साइबर टीम ने डिलीट हिस्ट्री रिकवर कर ली है। पता चला है कि ट्रिप के लिए शिलांग के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों की भी तलाशी ली गई थी।
पुलिस बताया कि सोनम और राज ने मिलकर करीब 6 शहरों की लिस्ट तैयार की थी। इन सभी शहरों में राजा की हत्या की योजना बनी थी। लेकिन आखिरकार सोनम की जिद पर शिलांग को फाइनल किया गया, क्योंकि सोनम पहले भी यहां आ चुकी थी और वो इस जगह को अच्छे से जानती थी।