Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मौसम ने करवट ली। रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह 10 बजे तक जोरदार बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया था। लेकिन 10 बजे के बाद तेज धूप निकल आई और फिर उमस बढ़ने लगी। दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन ज्यादा बारिश नहीं हुई। भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार रात के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सिर्फ हल्की बारिश ही देखने को मिली।
जानिए कैसा रहेगा मौसम
आज यानी मंगलवार, 8 जुलाई को मौसम को लेकर मौसम विभाग ने ताजा जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है। यानी मानसून एक बार फिर सक्रिय हो सकता है। हालांकि बीते कुछ दिनों से बारिश रुक-रुक कर हो रही थी, जिससे चिपचिपी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया। आज फिर से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और उम्मीद है कि आज अच्छी बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा तापमान
तापमान की बात करें तो आज मौसम थोड़ा राहत देगा। दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री रहेगा, जबकि अन्य एनसीआर शहरों का न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।