Home > देश > Rahul Gandhi Assam Visit:’PM मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे’, खुद जमानत पर Rahul Gandhi किसे भेज रहे जेल? फिर उड़ गई खिल्ली

Rahul Gandhi Assam Visit:’PM मोदी-शाह भी नहीं बचा पाएंगे’, खुद जमानत पर Rahul Gandhi किसे भेज रहे जेल? फिर उड़ गई खिल्ली

राहुल ने असम के चायगांव में पार्टी की बैठक में दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन वह जल्द ही जेल में होंगे। वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर असम सीएम ने तीखा पलटवार किया है।

By: Ashish Rai | Published: July 16, 2025 6:44:36 PM IST



Rahul Gandhi Assam Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हिमंत को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। राहुल ने असम के चायगांव में पार्टी की बैठक में दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री खुद को ‘राजा’ समझते हैं, लेकिन वह जल्द ही जेल में होंगे। वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर असम सीएम ने तीखा पलटवार किया है।

Nimisha Priya Case: आखिरी कोशिश? अगर ये मुस्लिम शख्स नहीं दिला पाया निमिषा को इंसाफ, तो मौत के कुएं में जाना तय!

असम CM ने क्या कहा?

राहुल के हमले के जवाब में असम सीएम ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा’- यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा। वे केवल इतना कहने के लिए असम आए, हालाँकि वे (राहुल गांधी) यह भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं।

‘राहुल जी को मेरी शुभकामनाएं’

सीएम हिमंता ने आगे कहा कि ‘जो खुद देशभर में कई मामलों में जमानत पर हैं, वो दूसरों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं। उन्होंने लिखा है, ”राहुल गांधी बड़े आराम से भूल गए कि वे स्वयं देशभर में दर्ज कई आपराधिक मामलों में खुद जमानत पर हैं।” सरमा ने राहुल को तंज कसते हुए मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, राहुल जी। आप असम की मेहमाननवाजी का आनंद उठाइए। इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि केवल मुझे जेल भेजने की बात कहने के लिए राहुल गांधी असम चलकर आए हैं। 

बता दें कि दोनों नेताओं की बयानबाजी के बाद असम की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। राहुल गांधी और हिमंत बिस्वा सरमा के बीच यह तकरार सीधे तौर पर दोनों दलों की रणनीति और विचारधारा को सामने रखती है।

सावधान! अगर ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने किया मेकअप और बनाई रील, नहीं बख्शेगी बिहार पुलिस, जारी किया सीधा आदेश

Advertisement