Radhika Murder: गुरुग्राम की उभरती टेनिस स्टार राधिका यादव अब इस दुनिया में नहीं हैं। खेल से लेकर सोशल मीडिया तक, राधिका अपनी पहचान बना रही थीं। लेकिन अफसोस, उनके अपने ही पिता दीपक यादव ने उन्हें गोली मार दी, सिर्फ इसलिए कि बेटी अपने सपनों की उड़ान भरना चाहती थी। अब इस दर्दनाक हत्याकांड में एक और नाम सामने आया है, जीशान अहमद का। दरअसल, राधिका ने जीशान के साथ एक म्यूज़िक वीडियो “कारवां” में काम किया था। यह गाना एक साल पहले रिलीज़ हुआ था, जिसमें राधिका बेहद मासूम और भावुक किरदार में नजर आई थी। जानकारी के मुताबिक, इसी वीडियो को लेकर उनके पिता गुस्से में उबलने लगे थे।
बेटी की कमाई खाने वाला
पुलिस पूछताछ में हत्यारे पिता दीपक यादव ने बताया कि गांव के लोग उन्हें ताने देते थे कि वह बेटी की कमाई खा रहा है। वहीं, कुछ लोग राधिका पर “गलत काम” करने के आरोप भी लगाते थे, जिससे पिता मानसिक तनाव में था। उन्होंने राधिका से कहा कि वो अपनी टेनिस अकादमी बंद कर दे और सोशल मीडिया से दूर रहे, लेकिन राधिका नहीं मानी। बता दें, दीपक को सबसे ज्यादा गुस्सा उस वीडियो पर था, जिसमें राधिका ने जीशान के साथ काम किया था। उन्होंने बेटी से वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसी के बाद गुस्से में आकर पिता ने बेटी को तीन गोलियां मार दीं।
‘कारवां’ गाने में था मासूम किरदार
गाना “कारवां” INAAM YouTube चैनल पर मौजूद है, जिसमें राधिका बेहद मासूम दिखती हैं। इस गाने के बोल हैं, “रो गए हम सोचकर तुमको…”। यही पंक्ति अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यूज़र्स सवाल कर रहे हैं कि “क्या ये मासूमियत किसी को गुस्से में ला सकती है?” एक यूज़र ने लिखा, “न कोई अश्लीलता, न कोई शो ऑफ… फिर क्या थी वजह?”
परिवार ने क्या कहा
राधिका के चाचा ने बताया कि तेज आवाज सुनकर वह भैया के घर पहुंचे तो देखा, राधिका खून से लथपथ पड़ी थी। दीपक के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी, जिससे उसने .32 बोर की गोली बेटी की कमर में मारी थी। चाचा और भाई ने राधिका को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राधिका की मौत केवल एक लड़की की नहीं, बल्कि उस सोच की हार है जो आज भी बेटियों की उड़ान से डरती है। एक गाना, कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट और समाज के तानों ने एक होनहार बेटी की जिंदगी छीन ली।