Home > देश > 3 दिनों से चल रही थी हत्या की प्लानिंग, मरने से पहले राधिका ने इस शख्स को किया था Last कॉल, खुलासे से मचा हड़कंप

3 दिनों से चल रही थी हत्या की प्लानिंग, मरने से पहले राधिका ने इस शख्स को किया था Last कॉल, खुलासे से मचा हड़कंप

हिमांशिका ने आगे बताया कि फिर मैंने उसकी बहन को फ़ोन किया। मैं श्मशान घाट गई। वहाँ जाकर मुझे पता चला कि उसके पिता तीन दिन से उसकी हत्या की योजना बना रहे थे। राधिका के घर में एक पिटबुल है। उसे बाहर निकाल दिया गया था। ताकि हत्या हो सके और कुत्ता बाधा न बने।

By: Ashish Rai | Published: July 13, 2025 5:32:29 PM IST



Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार को पुलिस ने उसके पिता को अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अपनी बेटी की हत्या करने वाले दीपक यादव ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। राधिका की दोस्त ने भी इस हत्याकांड में कई अहम जानकारियाँ साझा की हैं।

राधिका ने मौत से पहले आखिरी कॉल अपनी दोस्त हिमांशिका को की थी। हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका ने उसे 10 जुलाई को ही कॉल किया था। लेकिन हिमांशिका राधिका का कॉल रिसीव नहीं कर पाईं। राधिका की सहेली ने यह भी दावा किया कि राधिका की हत्या की प्लानिंग उसकी मौत से तीन दिन पूर्व में ही कर ली गई थी। इसीलिए राधिका के कुत्ते को भी घर से बाहर निकाल दिया गया था।

सिर्फ भारत में ही नहीं पड़ोसी मुल्क में भी है भव्य शिव मंदिर, सावन में गूंजती है शिव ‘बम-बम भोले’ की धुन, पाकिस्तान के आकाओं के कानों से बहने लगता है खून!

राधिका की दोस्त ने क्या कहा?

हिमांशिका ने कहा, ’10 जुलाई को मुझे राधिका का कॉल आया था। मैं वर्कआउट कर रही थी। इसलिए मैं उसे देख नहीं पाई। फिर मैंने आर्टिकल देखा कि राधिका की हत्या कर दी गई है।’ मैं हैरान रह गई। मैं राधिका को बताना चाहती थी कि शुक्र है भगवान का, ये तुम नहीं हो। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। क्योंकि जब मैंने उसे फ़ोन किया, तो किसी ने फ़ोन नहीं उठाया। इसके बाद मैंने आर्टिकल में राधिका का घर देखा और मुझे लगा कि दुनिया खत्म हो गई।

3 दिन से बन रही थी हत्या की योजना

हिमांशिका ने आगे बताया कि फिर मैंने उसकी बहन को फ़ोन किया। मैं श्मशान घाट गई। वहाँ जाकर मुझे पता चला कि उसके पिता तीन दिन से उसकी हत्या की योजना बना रहे थे। राधिका के घर में एक पिटबुल है। उसे बाहर निकाल दिया गया था। ताकि हत्या हो सके और कुत्ता बाधा न बने। राधिका की कामयाबी से जलने वाले लोग उसके पिता को भड़काते थे। वो नाराज़ हो गए और एक नई रिवॉल्वर खरीद ली। कौन सा पिता अपनी बेटी पर इतनी गोलियाँ चलाता है, उसने तो ऐसा कुछ किया ही नहीं था।

हिमांशिका को आ रहे नफ़रत भरे मैसेज 

इतना ही नहीं, हिमांशिका आगे कहती हैं कि राधिका का अकाउंट प्राइवेट था। उसमें सिर्फ़ 68 लोग थे। उनकी आखिरी पोस्ट मार्च 2024 में थी, ऐसे में जो रील्स पोस्ट करता रहता है उसका अकाउंट प्राइवेट क्यों होगा। इसके साथ ही हिमांशिका यह भी बताती हैं कि जब उन्होंने राधिका हत्याकांड पर एक वीडियो पोस्ट किया तो उन्हें नफरत भरे मैसेज मिलने लगे। इंस्टाग्राम पर हिमांशिका ने लिखा कि वह मीडिया से बात नहीं करना चाहतीं। आप इंस्टा वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मुसलमानों के बच्चों के लिए यहुदियों ने ऐसा क्या किया, जिसे देख दंग रह गए इस्लामिक देश, नेतनयाहु को भी लगा सदमा

Advertisement