Categories: देश

Punjab Zila Parishad, Block Samiti Results: पंजाब निकाय चुनाव में किस पार्टी को मिली बढ़त? अकाली दल ने कांग्रेस और आप को धकेला पीछे

Punjab Local Body Election Results: पंजाब में निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी पार्टी आगे चल रही है. पंजाब चुनाव में आप, बीजेपी, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल में कांटे की टक्कर चल रही है.

Published by Sohail Rahman

Punjab Local Body Election Results 2025: पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के नतीजों के आने शुरू हो गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक अकाली दल आगे चल रही है और कांग्रेस और आप के बीच कई जगहों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जानकारी सामने आ रही है कि इस बार राज्य में ब्लॉक समिति की 2,682 सीटों और जिला परिषद की 342 सीटों के लिए मतदान कराया गया था. ब्लॉक समिति के लिए 8,314 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे, जबकि जिला परिषद की सीटों पर 1,265 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. इस तरह दोनों स्तरों पर कुल 9,579 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. इनमें से 196 प्रत्याशी ऐसे रहे, जिन्हें निर्विरोध चुना गया और उन्हें मतदान प्रक्रिया से गुजरना नहीं पड़ा.

बैलेट पेपर से हुई थी वोटिंग (Voting was done using ballot papers)

क्योंकि वोटिंग बैलेट पेपर से हुई थी, इसलिए राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि गिनती में आम तौर पर ज्यादा समय लग सकता है. फाइनल नतीजे दोपहर या रात तक आने की संभावना है. जैसे ही गिनती शुरू हुई, विपक्षी पार्टियों ने शिकायतें कीं, उनका दावा था कि उनके कार्यकर्ताओं और पोलिंग एजेंटों को काउंटिंग सेंटर तक पहुंचने से रोका जा रहा था. पटियाला में शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने AAP नेताओं पर नाभा रोड पर एक सेंटर में अपने कार्यकर्ताओं को जाने से रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें :-

Video: ‘BJP कोई तीर नहीं मार रही…’, India News Manch से संदीप पाठक ने बताया आखिर क्यों चुनाव जीत रहे हैं मोदी-शाह?

कब होगा आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव? (When will the Punjab assembly elections be held?)

लगभग 14 महीने बाद पंजाब विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में स्थानीय निकाय चुनाव तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल में हुए. इन चुनावों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टियां अपने-अपने चुनाव चिन्हों पर चुनाव लड़ रही हैं और अगले विधानसभा चुनाव से पहले माहौल बनाने के लिए उत्सुक हैं. 

सतौज से धर्मगढ़ ब्लॉक समिति सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है. इस सीट पर आप के हरविंदरपाल ऋषि ने जीत का परचम लहराया है. सतौज सीट मुख्यमंत्री भगवंत मान के पैतृक गांव की सीट है.

Related Post

अटारी विधानसभा क्षेत्र के बसरके गिलियां ब्लॉक समिति सीट से अकाली दल के उम्मीदवार नवप्रीत सिंह की जीत हुई है. उन्होंने 1700 वोटों के बड़े अंतर से इस सीट पर जीत दर्ज की है.

लुधियाना जिले की लाडोवाल ब्लॉक समिति में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. कांटे की टक्कर में इस सीट पर शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार की जीत हुई है.

शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजीत सिंह 90 वोटों के मामूली अंतर से चुनाव जीत गए हैं.

यह भी पढ़ें :- 

Video: जवाहरलाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ देंगे नरेंद्र मोदी, इंडिया न्यूज के मंच पर रामदास आठवले का बड़ा बयान

Sohail Rahman

Recent Posts

Video: ‘कनपटी पर कट्टा’ से लेकर CM नीतीश का हिजाब हटाने तक India News Manch पर ‘श्री राम’ और ‘गांधी’ को लेकर भिड़ गए सुप्रिया-सुधांशु

जब सुप्रिया श्रीनेत ने 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाया, तो सुधांशु त्रिवेदी ने 'लुटिया-थारी' वाले…

December 17, 2025

राहुल गांधी संसद से गायब, जर्मनी में BMW के हेडक्वार्टर का किया दौरा; महंगी कारों और बाइकों में बैठकर लिए मजे

Rahul Gandhi BMW Headquarters Visit Video: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लेकिन राहुल गांधी…

December 17, 2025