Home > देश > गुस्से से दहाड़े प्रेमानंद महाराज! आखिर कौन है वो बदनसीब, जिस पर भड़के गुरू जी

गुस्से से दहाड़े प्रेमानंद महाराज! आखिर कौन है वो बदनसीब, जिस पर भड़के गुरू जी

Premanand Maharaj News: Premanand Ji Maharaj के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में कई अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थीं, जिससे उनके लाखों भक्तों की भावनाओं पर असर पड़ रहा था और आहत भी हो रहीं थीं. दरअसल, रोजाना की पदयात्रा भी स्थगित कर दी गई थी.

By: Heena Khan | Published: October 27, 2025 7:51:19 AM IST



Premanand Ji Maharaj:  प्रेमानंद वो शख्स हैं जिनकी आज पूरी दुनिया दीवानी है. हर कोई प्रेमानंद महाराज के ही गुण गाता है. प्रेमानंद जी महाराज के सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि अन्य समुदाय, धर्म , जाति के लोग भी उनके अनुयायी हैं. ये तब देखने को मिला जब प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य पर असर पड़ा, हर कोई बस यही दुआ और प्रार्थना कर रहा था कि जल्द-से -जल्द प्रेमानंद जी महाराज स्वस्थ हो जाएं. लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी थे जो सुर्ख़ियों में आने के लिए इसको भी एक मुद्दा और वाद-विवाद का विषय बना रहे थे. जिसके बाद अब प्रेमानंद जी महाराज का गुस्सा फूटा और उन्होए सख्त चेतावनी दे दी.

भड़क उठे प्रेमानंद जी महाराज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Premanand Ji Maharaj के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में कई अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं थीं, जिससे उनके लाखों भक्तों की भावनाओं पर असर पड़ रहा था और आहत भी हो रहीं थीं. दरअसल, रोजाना की पदयात्रा भी स्थगित कर दी गई थी. इन भ्रामक और झूठी खबरों को लेकर Premanand Ji Maharaj ने खुद नाराजगी जाहिर की है और सख्त चेतावनी दी है. चलिए जान लेते हैं कि प्रेमानंद महाराज ने क्या संदेश दिया और किसे चेतावनी दी.

दे दी बड़ी चेतावनी 

Premanand Ji Maharaj ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है जो भ्रामक वीडियो बनाते हैं. दरअसल, उन्होंने कहा कि जो ऐसे वीडियो बनाते हैं उन्हें समझना चाहिए कि ये भागवत का अपराध है. जैसे हजारों लोग दुखी हुए तो उस दुःख का कारण आप बने ना… फिर आपको भोगना पड़ेगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि पैसा और व्यूज सब कुछ नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि व्यूज आपको रुपिया दे सकता है लेकिन अपराध से मुक्त नहीं कर सकता है. इस दौरान उन्होंने ये कहा जिन्होंने मेरे भक्तों का दिल दुखाया उन्हें परिणाम भुगतना पड़ेगा. 

भारत को अब टक्कर देना मुश्किल! PM Modi ने कर ली प्लानिंग, आसियान समिट में दुनिया को दिया बड़ा संदेश

Advertisement