Categories: देश

PM Kisan Yojana Alert: किसान योजना को लेकर चल रहा बड़ा Scam, एक क्लिक से पैसा आने से पहले खाली हो जाएगा खाता

Farmers News: कुछ अपराधी एक लिंक भेज रहे हैं, जिसमें लिखा है, "किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी... पीएम किसान सम्मान निधि उनके खातों में जमा हो गई है. यहाँ देखें." इस लिंक पर क्लिक करने से आप जोखिम में पड़ सकते हैं.

Published by Heena Khan

PM Kisan Yojana: इस दुनिया में सबसे ज्यादा मुश्किल और मेहनत वाला काम किसानों का होता है. कहा जाता है अगर कोई धोखा नहीं देता, तो वो है किसान. हर एक काम को करने के लिए कोई न कोई जुगाड़ होता है लेकिन खेती करने के लिए कोई जुगाड़ नहीं. किसान को रात-दिन काम करके अपनी कमर तोड़नी है तो तोड़नी है. उन्हें निराई-गुड़ाई, जुताई, बुवाई, खाद डालना और रोज़ भगवान से प्रार्थना करनी पड़ती है कि फसल बर्बाद न हो. किसान भारी तनाव में रहते हैं. चाहे बीज नकली हों, कीड़े हों, बारिश हो, बाढ़ हो, या फसल की गुणवत्ता कम हो. नुकसान तो किसानों को ही झेलना पड़ता है. इस मुश्किल घड़ी में उनके लिए किसान योजना राहत का काम करती है और वो िका बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. 

किसानों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

दरअसल, हर साल तीन किस्तों में पीएम किसान सम्मान निधि वितरित करने वाली केंद्र सरकार ने 20वीं किस्त जारी कर दी है, लेकिन 21वीं किस्त अभी तक जमा नहीं हुई है. लेकिन, किसानों को उनके मोबाइल फोन पर पैसे जमा होने के संदेश मिल रहे हैं. ये संदेश कई तरह के हैं. कुछ अपराधी एक लिंक भेज रहे हैं, जिसमें लिखा है, “किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी… पीएम किसान सम्मान निधि उनके खातों में जमा हो गई है. यहाँ देखें.” इस लिंक पर क्लिक करने से आप जोखिम में पड़ सकते हैं. हालांकि, किसान इस उम्मीद में इस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं कि उन्हें पैसे मिल जाएंगे, लेकिन वे अपना पैसा खो रहे हैं.

Related Post

भूले से भी न करें ये गलती

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ किसानों को एक अलग तरह का संदेश मिल रहा है. अपराधी व्हाट्सएप ग्रुपों में लिंक भेज रहे हैं, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 2,000 रुपये दिए हैं. इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं.” अगर किसान जल्दबाजी में उस लिंक पर क्लिक कर दें, तो उनके खातों में जमा पैसों का क्या होगा, भगवान ही जाने. खाते में जमा पैसे गायब भी हो सकते हैं. क्योंकि वे जो भेज रहे हैं, वह कोई साधारण लिंक नहीं है. यह एक “.apk” फ़ाइल है. अगर उस लिंक पर क्लिक किया जाता है, तो मोबाइल पर एक मैलवेयर सॉफ़्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाता है. इसके बाद, यह किसान के बैंक खाते से पैसे गायब कर सकता है.

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर के बाद प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार, धमाका होते ही कर दिया था बड़ा कांड

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026