Home > देश > PM Modi Parliament Speech: ‘सिंदूर से लेकर सिंधु तक…’, संसद में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, हिला पूरा पाक!

PM Modi Parliament Speech: ‘सिंदूर से लेकर सिंधु तक…’, संसद में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, हिला पूरा पाक!

By: Ashish Rai | Last Updated: July 30, 2025 10:56:17 AM IST



PM Modi on Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चल रही चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावे वाले बयान से लेकर सेना के हाथ बांधने तक के गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया। पीएम मोदी ने साफ कहा कि दुनिया अब भारत की कार्रवाई करने की क्षमता देख चुकी है।

पीएम मोदी ने ज़ोर देकर कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत में आतंकवादी हमलों की कीमत न केवल आम लोगों को चुकानी पड़ेगी, बल्कि इसके पीछे बैठे आकाओं और पाकिस्तान को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ उन्होंने गर्व से कहा – ‘सिंदूर से सिंधु तक, हमने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है। अब कोई ऐसे बच नहीं सकता।’

Parliament Monsoon Session: उधर ट्रंप के पैरों में गिर गया पाकिस्तान, इधर PM मोदी ने कैसे की अमेरिका की बेइज्जती,लोकसभा में बताया उस रात क्या-क्या हुआ?

मैं आईना दिखाने के लिए खड़ा हूँ – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि सत्र की शुरुआत में ही मैंने मीडियाकर्मियों से कहा था कि यह सत्र भारत की महिमा का गुणगान करने का है। यह सत्र भारत के विजयोत्सव का है। जब मैं विजयोत्सव कहता हूँ, तो यह आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करने का विजयोत्सव है। मैं सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूँ और उन लोगों को भी आईना दिखाने के लिए जो भारत का पक्ष नहीं देखते। मैं देश के 140 करोड़ लोगों की आवाज़ में शामिल होने के लिए खड़ा हुआ हूँ।

हमने पिछले 10 सालों में तैयारी की – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री  ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल साबित हुआ है। हमने बीते 10 सालों में तैयारी की थी, वरना इस तकनीकी युद्ध में हमें इतना बड़ा नुकसान होता, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दुनिया ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ताकत को पहचाना। ‘मेड इन इंडिया’ मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल दी। आतंकवादी घटनाएँ पहले भी होती थीं, लेकिन तब आतंकवाद के आकाओं को यकीन था कि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। अब उन्हें पता है कि अब भारत आएगा, मारेगा और जाएगा। यह नया नार्मल  भारत ने तय किया है। हमने सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की है।

परमाणु हमले से भारत नहीं डरता

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद, पाकिस्तानी सेना को अंदाज़ा हो गया था कि भारत कार्रवाई करेगा। परमाणु धमकियों के बयान भी आने लगे थे। भारत ने 6 मई की रात और 7 मई की सुबह जैसा सोचा था वैसा ही किया। हमारी सेना ने 22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में, तय समय में ले लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम वहाँ पहुँच गए जहाँ हम कभी पहुँच ही नहीं सकते थे।

पाकिस्तान के कोने-कोने में मौजूद आतंकी ठिकानों को राख में मिला दिया गया। हमारे सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पाकिस्तान की परमाणु धमकी झूठी साबित हुई। भारत ने पाकिस्तान को समझा दिया कि अब परमाणु ब्लैकमेलिंग काम नहीं आएगी और न ही भारत परमाणु हमले के आगे झुकेगा। भारत ने पाकिस्तान की छाती पर सटीक हमले किए और पाकिस्तान के एयरबेस को काफी नुकसान पहुँचाया। आज भी उनके कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं।

ऑपरेशन सिंदूर से तीन सिद्धांत तय हुए – प्रधानमंत्री मोदी

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने तीन सिद्धांत तय किए हैं, अगर भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे। दूसरा, अब कोई परमाणु ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और तीसरा, हम आतंक को प्रायोजित करने वाली सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

पहली बार, ट्रंप के युद्धविराम के दावों को खारिज किया गया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से नहीं रोका है। संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से केवल तीन ने ही पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। क्वाड, ब्रिक्स, कोई भी देश, भारत को पूरी दुनिया से समर्थन मिला। मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूँ कि विदेश नीति पर मुझे विश्व का समर्थन मिला, हालाँकि दुर्भाग्य से मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला। पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने उन्हें बताया था कि पाकिस्तान एक बड़े हमले की योजना बना रहा है। और मैंने उनसे कहा – उन्हें ‘भारी कीमत’ चुकानी पड़ेगी।

‘‘न्यू नॉर्मल’: अब आतंकी हमले का जवाब समय पर तय होता है

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब भारत आतंकी हमलों का अपने तरीके से जवाब देता है। उन्होंने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तान के हथियारों की सच्चाई उजागर कर दी है। अब आतंक के आकाओं और उनके संरक्षकों में कोई अंतर नहीं रहेगा।

पाकिस्तान पर बड़ा हमला

मोदी ने कहा कि 9 मई की रात और 10 मई की सुबह भारत ने ऐसा हमला किया जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना भी नहीं की थी। अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान बड़ा हमला कर सकता है, लेकिन भारत ने साफ कहा कि हम गोले से जवाब देंगे और वही हुआ।

कांग्रेस पर निशाना: सेना से सबूत मांगने वालों ने मनोबल गिराया

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भी सेना से सबूत मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेना पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के दुष्प्रचार पर विश्वास करती है और खुद को सिर्फ़ खबरों में रखना चाहती है, देशवासियों के दिलों में नहीं।

पाकिस्तान की मिसाइलें तिनके की तरह गिरीं, कांग्रेस अब भी नहीं मानती

मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक हज़ार से ज़्यादा मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सब कुछ ध्वस्त कर दिया। आदमपुर एयरबेस पर हमले की झूठी खबर को गलत साबित करने के लिए वह खुद वहाँ गए, फिर भी कांग्रेस नहीं मानती।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने अन्य विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और कहा कि पहलगाम के हमलावरों को कल ऑपरेशन महादेव में सुरक्षा बलों ने मार गिराया, लेकिन यहाँ हँसी-मज़ाक में पूछा गया कि यह कल ही क्यों हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्या सावन के सोमवार को ऑपरेशन के लिए खोजा गया था? इन लोगों को क्या हो गया है। इस हद तक हताशा और निराशा।’ पिछले कई हफ्तों से हम पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकवादियों का क्या हुआ। अब जब यह हो गया है, तो हम पूछ रहे हैं कि कल ऐसा क्यों हुआ।” 

PM Modi Speech In Lok Sabha: ‘लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई’, संसद में PM मोदी का शायराना अंदाज, PoK से लेकर सिंधु समझौते तक नेहरू का जिक्र कर कांग्रेस को जमकर धोया!

Advertisement