Categories: देश

Odisha News: पत्नी का हाल न पूछने पर युवक को बिजली के खंभे से बांधा!

Odisha News: गजपति ज़िले के अडवा थाना क्षेत्र के गरडमा गांव में गुरुवार को एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक को उसकी ससुराल वालों ने बातचीत के दौरान भागने से रोकने के लिए बिजली के पोल से बांध दिया। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पहुंच गया।

Published by Mohammad Nematullah

अक्षय महाराणा की रिपोर्ट, Odisha News: गजपति ज़िले के अडवा थाना क्षेत्र के गरडमा गांव में गुरुवार को एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक युवक को उसकी ससुराल वालों ने बातचीत के दौरान भागने से रोकने के लिए बिजली के पोल से बांध दिया। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में फैल गई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार, गरडमा गांव की रहने वाली सुभद्रा मालबिसोई की शादी करीब तीन साल पहले बुडिशिल गांव (ब्राह्मणिगांव थाना क्षेत्र) निवासी जलंत बलियारसिंह से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और लगभग एक साल पहले सुभद्रा अपने मायके आकर रहने लगी। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।

Uttar Pradesh News: बलिया के CMO संजीव बर्मन की पहल से मरीजों को बड़ी राहत, अब 24 घंटे होंगी जांच सुविधाएं

परिजनों ने लगाए आरोप

गुरुवार को जलंत राशन चावल लेने के लिए गरडमा गांव आया था। इसी दौरान सुभद्रा के परिजनों ने उसे देख लिया और बातचीत के बहाने बुला लिया। चर्चा शुरू होते ही परिवारवालों ने उस पर आरोप लगाया कि वह न तो पत्नी की ज़रूरतों का ध्यान रखता है और न ही कभी उसका हालचाल पूछता है। इसी को लेकर बहस तेज हो गई। विवाद के बीच सुभद्रा के परिवार ने निर्णय लिया कि जब तक बातचीत पूरी नहीं होती, तब तक युवक को कहीं जाने नहीं दिया जाएगा। इसी कारण उसे गांव के एक बिजली के खंभे से बांधकर रखा गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इस नज़ारे को अपनी आंखों से देखा और कई ने वीडियो भी बना लिया।

Related Post

सूचना मिलते पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी अडवा पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हस्तक्षेप कर युवक को मुक्त कराया। साथ ही ससुराल वालों को समझाया कि इस तरह का कदम कानून गलत है।यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद का समाधान कानूनी तरीके से होना चाहिए, न कि इस प्रकार सार्वजनिक रूप से किसी को अपमानित कर।

Aniruddhacharya: ‘जो 10 के साथ रहीं वो लड़कियां…’, एक बार फिर फिसली अनिरुद्धाचार्य की जुबान, जान हर भारतीय नारी का चढ़ जाएगा पारा

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026