Home > देश > मुस्कान ने बदनाम कर दिया….नीले ड्रम को लेकर ये क्या बोल गया कांवड़िया, ‘शुद्धीकरण’ के लिए उठाया ये बड़ा कदम

मुस्कान ने बदनाम कर दिया….नीले ड्रम को लेकर ये क्या बोल गया कांवड़िया, ‘शुद्धीकरण’ के लिए उठाया ये बड़ा कदम

राहगीरों ने जब इस कांवड़िये से नीले ड्रम के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि मुस्कान की वजह से नीला ड्रम बदनाम हो गया है, लेकिन अब नीले ड्रम के शुद्धिकरण की बारी है। उसने बताया कि वह इस नीले ड्रम में गंगाजल लेकर आया है और अपने माता-पिता को इसी गंगाजल से स्नान कराएगा।

By: Ashish Rai | Published: July 10, 2025 6:35:27 PM IST



kanwar yatra 2025: मेरठ का नीला ड्रम एक बार फिर सुर्खियों में है, लेकिन इस बार नीले ड्रम की चर्चा किसी गलत वजह से नहीं, बल्कि धर्म के कारण हो रही है। गाजियाबाद जिले का एक कांवड़िया अपने कंधों पर कांवड़ उठाए हुए है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वैसे तो यह नीला ड्रम सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़ा है। क्योंकि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े करके नीले ढोल में भर दिए, जिससे नीले ड्रम और मेरठ की खूब बदनामी हुई।

अब कांवड़ यात्रा के दौरान एक कांवड़िया कांवड़ मार्ग पर नीला ड्रम लिए हुए दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि यह कांवड़िया गाजियाबाद से गंगाजल लेकर हरिद्वार आ रहा है। इस कांवड़िया के कंधों पर दो बड़े नीले ड्रम हैं, जिनमें 80 लीटर से भी ज़्यादा गंगाजल बताया जा रहा है।

इस राज्य की किताबों में अकबर अब महान नहीं… शिक्षा मंत्री दिलावर का बड़ा ऐलान, कांग्रेस ने मचाया बवाल

मुस्कान की वजह से नीला ड्रम बदनाम

राहगीरों ने जब इस कांवड़िये से नीले ड्रम के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि मुस्कान की वजह से नीला ड्रम बदनाम हो गया है, लेकिन अब नीले ड्रम के शुद्धिकरण की बारी है। उसने बताया कि वह इस नीले ड्रम में गंगाजल लेकर आया है और अपने माता-पिता को इसी गंगाजल से स्नान कराएगा।

कंधे पर नील ड्रम की कांवड़ लेकर पैदल चल रहे कांवड़िए

नीले ड्रम के सवाल के बाद, जब उनसे पूछा गया कि उनकी शादी हुई है या नहीं, तो उन्होंने बताया कि उनकी शादी नहीं हुई है। आपको बता दें कि हरिद्वार गाजियाबाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर है, जहाँ से यह कांवड़िये पैदल चलकर जल ला रहे हैं।

दरअसल, मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद यह नीला ड्रम खूब चर्चाओं में था। तब कई लोगों ने नीले ड्रम को अपने घरों से निकालकर  बाहर फेंक दिया था। लोगों ने कहा कि हो सकता है कल हम भी इसमें भरे हुए मिलें, अच्छा है कि यह नीला ड्रम घर में ही न रहे। वहीं, नीले ड्रम की छवि सुधारने के लिए कांवड़िये ने एक सकारात्मक पहल की है।

Delhi-NCR में आफत बनकर आई बारिश, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम, घंटों फंसे रहे लोग

Advertisement