Chhangur Baba News: दिन प्रति दिन छांगुर बाबा के ऐसे ऐसे राज खुलते जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप अपने होश खो बैठेंगे। वहीँ यूपी एटीएस से पूछताछ में धर्मांतरण मामले में आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा की साथी नसरीन उर्फ नीतू रोहरा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यूपी एटीएस की पूछताछ में पहले चार दिन तक आरोपी नसरीन ने अपनी जुबान पर टाला लगाकर रखा लेकिन रिमांड के पांचवें दिन नसरीन ने बाबा से जुड़ी ऐसी ऐसी बातें बताईं जो चौंकाने वाली हैं। दरसाल, छांगुर पीर बाबा और नसरीन उर्फ नीतू रोहरा से पूछताछ में यूपी एटीएस को काफी मेहनत करनी पड़ी। ऐसा इसलिए क्योंकि पहले चार दिन की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कुछ भी खुलकर नहीं बताया। लेकिन, पुलिस कस्टडी रिमांड के पांचवें दिन नसरीन उर्फ नीतू रोहरा ने यूपी एटीएस को हैरान कर देने वाली बातें बताई हैं।
नसरीन ने खोले राज
इस दौरान नसरीन ने कई बड़े खुलासे करते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से उसके और छांगुर पीर बाबा के बीच सब कुछ ठीक नहीं नहीं चल रहा। कहीं न कहीं उनके रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे। इसकी वजह विदेशी फंडिंग थी। वहीँ आरोपी छांगुर पीर बाबा ने विदेशी फंडिंग का हिसाब-किताब अपने बेटे महबूब को दे रखा था, जिसके चलते नसरीन और जलालुद्दीन के बीच अनबन रहती थी।
नसरीन की बेटी को भी बनाया निशाना
नसरीन उर्फ नीतू यहीं नहीं रुकी बल्कि उसने यूपी एटीएस के अधिकारियों को यह भी बताया कि उसकी बेटी संभले का पहले छांगुर ने धर्म परिवर्तन कराया। धर्म परिवर्तन के बाद उसकी बेटी का नाम बदलकर सबीहा रख दिया गया। फिर सबीहा की शादी उसके पोते से करा दी गई। इतना ही नहीं बल्कि उसे दहेज में बलरामपुर के मनकापुर रोड स्थित करोड़ों का शोरूम मिला। आपको बता दें कि यूपी एसटीएफ और यूपी एटीएस की जांच में यह बात सामने आई है कि फरवरी से जून 2021 के बीच नसरीन उर्फ नीतू के आठ बैंक खातों में 13.90 करोड़ रुपये और नसरीन के पति नवीन के छह बैंक खातों में 34.22 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग आई। वहीँ नसरीन के बयान के बाद यूपी ATS जांच में लग गई।