Kainchi Dham Online Registration: बीते कुछ सालों में उत्तराखंड का कैंची धाम मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बनकर उभरा है। यह धाम उत्तराखंड के नैनीताल जिले में है जो बाबा नीम करोली से जुड़े चमत्कारों के चलते प्रसिद्द। इस मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। ज्यादा भीड़ होने के चलते इस इलाके में जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार तो यह जाम कई घंटों का हो जाता है। अब लोगों को यहां आने पर जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जाएगी।
श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
टीवी 9 की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके लिए नैनीताल के डीएम ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब पर्यटन विभाग क्षेत्र की वहन क्षमता जानने के लिए एक सर्वेक्षण कराएगा। इसमें मंदिर के द्वार पर श्रद्धालुओं की गिनती के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ वाहनों की नंबर प्लेट पहचान के लिए एएनपीआर कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है।
डीएम वंदना सिंह ने बताया है कि शासन को भेजे गए प्रस्ताव के बाद अब पर्यटन विभाग ने कैंची धाम और उसके आसपास के इलाकों की वहन क्षमता जानने और जगह-जगह कैमरे लगाने के लिए एक टीम गठित की है। इसके लिए कैंची धाम के एसडीएम को टीम का मार्गदर्शन और सहायता करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
20 दिनों में 3 लाख 72 हज़ार श्रद्धालु कैंची धाम पहुँचे
बता दें कि कैंची धाम में अत्यधिक श्रद्धालुओं के पहुँचने से क्षेत्र में यातायात जाम के साथ-साथ और क्या-क्या समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं, यह जानने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा एक सर्वेक्षण कराया गया था। रिपोर्ट में सामने आया कि सर्वेक्षण के 20 दिनों में 3 लाख 72 हज़ार श्रद्धालु कैंची धाम पहुँचे। सप्ताहांत में प्रतिदिन 20 से 22 हज़ार श्रद्धालु कैंची धाम पहुँचे।
इसके अलावा, प्रबंधन समिति के क्षमता आकलन के अनुसार, कैंची धाम में एक दिन में केवल सात हज़ार श्रद्धालु ही आसानी से दर्शन कर सकते हैं।