Home > देश > MP News: भजपा विधायक ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा! VIDEO वायरल होने पर खुद कर दी कलेक्टर से शिकायत

MP News: भजपा विधायक ने फहरा दिया उल्टा तिरंगा! VIDEO वायरल होने पर खुद कर दी कलेक्टर से शिकायत

MP News: मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के विजयराघवगढ़ किले में स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक संजय पाठक द्वारा विजयराघवगढ़ किले में उल्टा झंडा फहराया गया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

By: Deepak Vikal | Published: August 16, 2025 7:43:44 PM IST



 MLA Sanjay pathak Flag Hoisting: मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले के विजयराघवगढ़ किले में स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा तिरंगा फहराने का मामला सामने आया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधायक संजय पाठक द्वारा विजयराघवगढ़ किले में उल्टा झंडा फहराया गया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

हालांकि, विधायक का दावा है कि इसकी सूचना मिलने के बाद तिरंगे को तुरंत उतारकर दोबारा फहराया गया था। अब इस मामले में विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संजय पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम को लिखे पत्र में इसे एक गंभीर साजिश बताया है। उन्होंने इसके लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की जाँच करने और उनके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। विधायक संजय पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह उल्टा तिरंगा फहराते नज़र आ रहे हैं।

साजिश के तहत तिरंगा उल्टा बाँधने का आरोप

विधायक संजय पाठक ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा, “विजयराघवगढ़ में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर किले पर आयोजित शासकीय कार्यक्रम के दौरान, स्थानीय प्रशासन द्वारा जिस कर्मचारी को राष्ट्रीय ध्वज बाँधने की ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसने संभवतः साजिश के तहत ध्वज को गलत तरीके से उल्टा बाँध दिया, जो ध्वजारोहण के समय अत्यंत अपमानजनक स्थिति के रूप में सामने आया।”

Vladimir Putin Conspiracy: ‘सब झूठ था, अलास्का में पुतिन से मिले ही नहीं Trump…’, सोशल मीडिया पर किये जा रहे चौंकाने वाले दावे, आखिर क्या…

‘यह घटना राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है’

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “चूँकि ध्वजारोहण से पहले ध्वज को गोलाकार आकार में बाँधा गया था और जैसे ही मैंने ध्वजारोहण किया और मेरी नज़र उल्टे ध्वज पर पड़ी, मैंने तुरंत ध्वज को ठीक करवाया और उसे पुनः फहराया। लेकिन यह घटना राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन है, जिससे जनभावनाओं को ठेस पहुँची है। ऐसे में कृपया जाँच कराकर ज़िम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करें ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।” संजय पाठक विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक हैं। वे पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं।

Meteorites Fall: धरती के इस कोने में क्या है ऐसा खास? गिरते हैं सबसे ज्यादा जलते उल्कापिंड, सुनकर उड़ जाएंगे होश

Advertisement