Home > देश > तमंचे की नोक पर किया रे… हवस में अंधा हो गया मौलाना, छात्रा ने बताई मदरसे की घिनौनी सच्चाई

तमंचे की नोक पर किया रे… हवस में अंधा हो गया मौलाना, छात्रा ने बताई मदरसे की घिनौनी सच्चाई

Moradabad Maulana Raped Girl: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक मदरसे में मौलाना की घिनौनी हरकत सामने आने के बाद इलाके के लोगों में मदरसे के खिलाफ गुस्सा है। यहाँ मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मौलवी पर बंदूक की नोक पर उसे उठाकर एक कमरे में ले जाकर धमकाने, अश्लील वीडियो दिखाने और उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

By: Deepak Vikal | Last Updated: July 14, 2025 7:37:49 PM IST



Moradabad Maulana Raped Girl: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक मदरसे में मौलाना की घिनौनी हरकत सामने आने के बाद इलाके के लोगों में मदरसे के खिलाफ गुस्सा है। यहाँ मदरसे में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मौलवी पर बंदूक की नोक पर उसे उठाकर एक कमरे में ले जाकर धमकाने, अश्लील वीडियो दिखाने और उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी मौलाना को सलाखों के पीछे डाल दिया है।

शर्मसार करने वाला है पूरा मामला

Zee News के अनुसार पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह मुरादाबाद के दिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया स्थित मदरसा अहले सुन्नत जमीयतुल बनात हज़रत फ़ातिमा तुज़ ज़हरा में मौलवी की पढ़ाई कर रही है। मदरसे में 50 छात्राएँ और तीन कमरे हैं, जिनमें वे दिन में पढ़ाई करती हैं और रात में वहीं सोती हैं। पीड़ित छात्रा के मुताबिक, 6 जुलाई की रात मौलाना रेहान रज़ा कमरे में आया और उसके सीने पर बंदूक रखकर उसे अपने कमरे में ले गया। जहाँ उसने उसे धमकाकर जबरन अश्लील वीडियो दिखाए और फिर उसके साथ बलात्कार किया। 

इतना ही नहीं, मौलाना ने छात्रा के अश्लील वीडियो भी बनाए। छात्रा के अनुसार, मौलाना ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो वह उसके भाइयों और परिवार को जान से मार देगा।

पीड़िता ने अपने परिवार को बलात्कार की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने मदरसा प्रबंधन को घटना की जानकारी दी, लेकिन वे इस मामले में कार्रवाई करने में टालमटोल करते रहे, जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई और पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज किया।

यौन उत्पीड़न के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो छात्रा ने खुद को लगाई आग, 90 प्रतीशत तक जला शरीर

पुलिस ने बताया

मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि छात्रा के बयान पर आरोपी मौलाना के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

CM Yogi के राज्य में बिल से निकला एक और ‘छांगुर बाबा’, कासिब ने हिंदू बनकर 18 लड़कियों के साथ किया ऐसा कांड? अब 7 पुश्तों की मिलेगी सजा

Advertisement