Kanwar Yatra Meerut: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ में स्कूल और कॉलेज 23 जुलाई तक बंद रहेंगे। ज़िलाधिकारी ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। ज़िलाधिकारी ने एक आदेश में कहा, “इस वर्ष श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व 11.07.2025 से 23.07.2025 तक मनाया जा रहा है। मुख्य पर्व 23.07.2025 को है और उसी दिन जलाभिषेक किया जाएगा। ज़िले में कांवड़ियों का आना-जाना शुरू हो गया है।”
In view of the ‘Shivratri’ of Saavan month and the movement of Kanwar Yatra devotees, all the schools and colleges in the district will be closed from July 16 to July 23: DM Meerut pic.twitter.com/xFvN18hhWn
— ANI (@ANI) July 16, 2025
आदेश में आगे कहा गया है, “अतः छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित सभी माध्यमिक विद्यालयों, सीबीएसई/आईसीएसई से संबद्ध शिक्षण संस्थानों और मदरसा बोर्ड के अंतर्गत संचालित विद्यालयों, और ज़िले के सभी डिग्री कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों में 16.07.2025 से 23.07.2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।”