Home > देश > PM Modi Durgapur Rally: ‘मां काली ढोकला नहीं खातीं’, ऐसा क्या हुआ कि PM मोदी पर जमकर बरसीं महुआ मोइत्रा, छेड़ दी नई सियासी जंग

PM Modi Durgapur Rally: ‘मां काली ढोकला नहीं खातीं’, ऐसा क्या हुआ कि PM मोदी पर जमकर बरसीं महुआ मोइत्रा, छेड़ दी नई सियासी जंग

ढोकला को लेकर महुआ मोइत्रा की यह टिप्पणी उनके पहले के हमलों का एक हिस्सा है, जिसमें महुआ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोगों के खान-पान पर नियंत्रण करने का आरोप लगाया था। पश्चिम बंगाल के कई काली मंदिरों में देवी को मांसाहारी भोजन का भोग लगाया जाता है।

By: Ashish Rai | Published: July 19, 2025 4:50:43 PM IST



PM Modi Durgapur Rally: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवी काली का नाम लेने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि बंगाली मतदाताओं को लुभाने के लिए अब उनके लिए इस तरह की कोशिश करना थोड़ा देर हो चुकी है।

Hyderabad Rain Forecast: तेलंगाना के इस शहर में दर्ज की गई तीसरी सबसे अधिक वर्षा, IMD ने हैदराबाद के लिए जारी किया अलर्ट

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत बंगाली भाषा में की और देवी काली और देवी दुर्गा का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री के भाषण पर कटाक्ष करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, बंगाली वोट पाने के लिए माँ काली का नाम लेने में अब बहुत देर हो चुकी है। माँ काली ढोकला नहीं खातीं और न ही कभी खाएंगी।”

 महुआ मोइत्रा का ढोकला को लेकर अटैक 

ढोकला को लेकर महुआ मोइत्रा की यह टिप्पणी उनके पहले के हमलों का एक हिस्सा है, जिसमें महुआ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोगों के खान-पान पर नियंत्रण करने का आरोप लगाया था। पश्चिम बंगाल के कई काली मंदिरों में देवी को मांसाहारी भोजन का भोग लगाया जाता है।

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने इस साल की शुरुआत में ढोकला को लेकर भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने भाजपा पर यह हमला नई दिल्ली के चित्तरंजन पार्क स्थित एक मछली बाज़ार में कुछ लोगों द्वारा दुकानदारों को धमकाने का एक वीडियो वायरल होने के बाद किया था। चित्तरंजन पार्क का वह मछली बाज़ार एक मंदिर के आसपास के इलाके में स्थित है। महुआ मोइत्रा ने उसी वायरल वीडियो को शेयर करते हुए यह भी दावा किया कि दुकानदारों को धमकाने वाले लोग भाजपा से जुड़े हैं।

टीएमसी सांसद ने क्या ट्वीट किया?

महुआ मोइत्रा ने अपने पूर्व अकाउंट से ट्वीट किया था, “यह अब जगज़ाहिर है कि कैसे भाजपा के गुंडे चित्तरंजन पार्क में बंगालियों को धमका रहे हैं। चित्तरंजन पार्क एक बंगाली बस्ती है और बंगाली गर्व से मछली खाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “क्या अब भारतीय जनता पार्टी हमें बताएगी कि हमें क्या खाना है और अपनी दुकानें कहाँ लगानी हैं? क्या बीजेपी हमें यह भी बताएगी कि ढोकला कैसे खाना है और दिन में तीन बार जय श्री राम का नारा कैसे लगाना है?” हालाँकि, भारतीय जनता पार्टी ने इस वीडियो को फ़र्ज़ी और राजनीति से प्रेरित बताया था।

Shahrukh Khan Injured: शाहरुख हुए घायल,किंग की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, इलाज के लिए अमेरिका रवाना?

Advertisement