Home > देश > कंपास से ड्राइवर पर हमला, चलती ऑटो से कूदकर भागी, अपनी बहादुरी से किडनैप होने से बची 16 साल की लड़की

कंपास से ड्राइवर पर हमला, चलती ऑटो से कूदकर भागी, अपनी बहादुरी से किडनैप होने से बची 16 साल की लड़की

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 16 वर्षीय किशोरी ने बहादुरी और सूझबूझ से अपने आपको को किडनैप होने से बचा लिया।

By: Sohail Rahman | Published: July 14, 2025 2:48:38 PM IST



Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 16 वर्षीय किशोरी की बहादुरी और सूझबूझ ने उन्हें किडनैप होने से बचा लिया है। दरअसल पूरा मामला ये हैं कि, बुधवार को 16 साल की एक लड़की स्कूल जाने के लिए ऑटो-रिक्शा में सवार हुई, जहां एक अज्ञात यात्री पहले से बैठा था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जब वह अपने स्कूल के पास पहुंची, तो उसके रुकने के अनुरोध के बावजूद चालक ने वाहन रोकने के बजाय गति बढ़ा दी।

लड़की ने सूझबूझ से लिया काम

स्थिति को भांपते हुए लड़की ने एक ज्यामिति कंपास निकाला और चालक पर हमला कर दिया। उसने अपने बगल में बैठे व्यक्ति को धक्का दिया और चलते ऑटो रिक्शा से कूद गई। इसके बाद, वह सफलतापूर्वक अपने स्कूल परिसर में पहुंच गई।

Jodhpur News: मूसलाधार बारिश के बीच बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट, पटाखों जैसी आवाज और आग की चिंगारी से सहम उठे लोग, Video देख निकल जाएगी रूह

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि, “लड़की बुधवार को अपने स्कूल जाने के लिए रिक्शा में सवार हुई थी। उसमें पहले से ही एक अज्ञात व्यक्ति मौजूद था। जब वाहन उसके स्कूल के करीब पहुंचा, तो लड़की ने चालक से वहीं रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और इसके बजाय तेजी से आगे बढ़ गया।”

मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि लड़की सुरक्षित स्कूल पहुंची और बाद में अपनी मां को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि शांति नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) और 62 (आजीवन कारावास या अन्य कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, “मामले की जांच अभी चल रही है।”

जिगरी दोस्त से दुश्मनी पड़ी भारी, बब्बू ने सीधे पीएमओ में कर दी शिकायत, मिट्टी में मिल गया छांगुर बाबा का घिनौना साम्राज्य

Advertisement