Home > देश > अल्फला यूनिवर्सिटी में चल रहा था बड़ा खेल? यहीं से I20 कार लेकर निकला था ‘आतंकी उमर’, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

अल्फला यूनिवर्सिटी में चल रहा था बड़ा खेल? यहीं से I20 कार लेकर निकला था ‘आतंकी उमर’, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

Red Fort Bomb Blast: इन धमाकों के आरोपी उमर नबी का संबंध हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह विश्वविद्यालय से भी रहा है. जानकारी के मुताबिक, उमर नबी विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था.

By: Heena Khan | Last Updated: November 11, 2025 2:35:26 PM IST



Lal Quila Bomb Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद से एक के बाद खुलासे होते चले जा रहे हैं. वहीं अब धमाके में शामिल आतंकी के बारे में कई बड़ी जाकारी और सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन धमाकों के आरोपी उमर नबी का संबंध हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फ़लाह विश्वविद्यालय से भी रहा है. जानकारी के मुताबिक, उमर नबी विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि धमाकों वाले दिन सोमवार को उमर अपनी आई-20 कार से विश्वविद्यालय से निकला था. 

मस्जिदों की ली जा रही तलाशी 

दरअसल, फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक मिलने के बाद पुलिस ने अल-फलाह विश्वविद्यालय पर छापा मारा है. इतना ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और घेराबंदी भी जारी है. बताया जा रहा है वहां अब एनआईए की एक टीम भी पहुंच गई है. इतना ही नहीं बल्कि पुलिस फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव की मस्जिदों की भी तलाशी ले रहा है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुज़म्मिल शकील तगा मस्जिद में नमाज़ पढ़ने आता था.

अल्फला में चल रहा था बड़ा खेल 

जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय से जुड़े 3 डॉक्टर गिरफ्तार हो गए हैं. इस मामले में पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुजम्मिल शकील और महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी गिरफ्तार किया है. तीनों डॉक्टर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूनिवर्सिटी की स्थापना खाड़ी देशों से मिली फंडिंग से हुई थी. घटना के बाद से यूनिवर्सिटी की ओर से कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह भी सामने आया है कि फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा इलाके में दो घरों से बरामद विस्फोटकों की पूरी साजिश एक ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’ का हिस्सा है. 

Advertisement