Kolkata Law College Gang Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एक बार फिर रेप के मामले की वजह से सुर्खियों में है। पहले आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। अब कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ है। अब इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि, कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा के शरीर पर ताजा नाखून और खरोंच के निशान मिले हैं।
मेडिकल रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डॉक्टरों की शुरुआती मेडिकल रिपोर्ट में मिले ये निशान वही हैं जो पीड़िता ने विरोध के दौरान लगाए थे। पुलिस सूत्रों ने भी पुष्टि की है कि मोनोजीत के शरीर पर मिले जख्मों से साफ पता चलता है कि छात्रा ने यौन उत्पीड़न के दौरान कड़ा प्रतिरोध किया था। इस पर पुलिस अधिकारी का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि, “ये ताजा खरोंच के निशान हैं, जो आमतौर पर तब होते हैं जब कोई अपने ऊपर हमले का विरोध करता है।” इस मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जब आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। घटना के अगले ही दिन मोनोजीत मिश्रा ने कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. नयना चटर्जी से फोन पर बात की थी।
आईपीएस अधिकारी ने दी ये जानकारी
आईपीएस अधिकारी ने बताया, ‘हमने डॉ. नयना चटर्जी से दो बार पूछताछ की है। कॉल डिटेल में उनका नाम सामने आया है। जांच में यह समझना बेहद जरूरी है कि वारदात के अगले दिन इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई थी।’ एसआईटी ने इस घटना से जुड़ा एक अहम सबूत जुटाया है। यह एक मेडिकल स्टोर का सीसीटीवी फुटेज है, जहां से आरोपियों में से एक जैब अहमद ने पीड़िता के लिए इनहेलर खरीदा था। पुलिस ने फार्मेसी मालिक का बयान भी दर्ज किया है।