Categories: देश

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव भी लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव? लालू यादव से मिलकर लिया आशीर्वाद, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज!

Khesari Lal Yadav meets Lalu Yadav: बिहार की राजधानी पटना में री सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से भोजपुसोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगने लगे कि क्या खेसारी लाल यादव आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का सोच रहे हैं?

Published by Shivani Singh

Khesari Lal Yadav met Lalu Yadav: बिहार की राजधानी पटना में री सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से भोजपुसोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगने लगे कि क्या खेसारी लाल यादव आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का सोच रहे हैं?

वहीँ खेसारी लाल यादव  से जब इस बावत सवाल किया गया तब उन्होंने इसपर साफ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह केवल तेजस्वी यादव का आशीर्वाद लेने आए थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, “हम बस प्यार जताने और प्यार लेने आए थे। फिलहाल हम फिल्मों और गानों में ही अपनी पहचान बना रहे हैं। बिहार के लिए जो भी सही होगा, जनता उसे तय करेगी।”

तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर खेसारी का विचार

वहीँ जब उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव अच्छे नेता हैं, तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। खेसारी लाल ने इसपर कहा, “बिल्कुल, तेजस्वी यादव बिहार के लिए अच्छे नेता हैं। उन्हें सत्ता में आना चाहिए। मैं तो मुंबई में रहता हूं, बिहार की जनता ही बेहतर जानती है कि कौन प्रदेश के लिए सही काम कर रहा है। मैंने उनसे परिवार और उनके अनुभव के बारे में बातचीत की और साथ ही लालू यादव का आशीर्वाद भी लिया।”

Related Post

Independence Day 2025 Theme: इस साल का स्वतंत्रता दिवस थीम जानकर हर भारतीय का सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा!

क्या चुनाव लड़ेंगे खेसारी लाल यादव?

इसके बाद भविष्य में चुनाव लड़ने को लेकर खेसारी ने स्पष्ट कहा कि अभी वह केवल कलाकार और हीरो हैं। उन्होंने कहा, “आज मैं कलाकार हूं, कल क्या होगा, कोई नहीं जानता। फिलहाल मेरा ध्यान फिल्मों और संगीत पर है। बिहार की जनता और नेता अपना काम कर रहे हैं, मुझे कुछ करने की आवश्यकता नहीं।”

मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर खेसारी की राय

बिहार में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। इस पर खेसारी लाल यादव ने कहा कि जो सही है उसका समर्थन और जो गलत है उसका विरोध होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि गलत को गलत कहना भी जरूरी है।

Farmer Digitalization: ‘टेकी’ होंगे बिहार के किसान! खेती में आएगा डिजिटल तूफान, जानिए ऐसा क्‍या कर रही है सरकार

Shivani Singh
Published by Shivani Singh

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025