Home > देश > डीके का दांव पायलट की तरह हुआ फेल! कर्नाटक में बदलेगा सीएम? कांग्रेस ने दे दिया जवाब

डीके का दांव पायलट की तरह हुआ फेल! कर्नाटक में बदलेगा सीएम? कांग्रेस ने दे दिया जवाब

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। राजनीतिक गलियारों में इस बात की खूब चर्चा है कि कांग्रेस आलाकमान जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकता है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में सरकार के नेतृत्व में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है।

By: Ashish Rai | Published: July 1, 2025 8:25:23 PM IST



Karnataka Chief Minister: कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की कोई योजना नहीं है। यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस के भीतर गुटबाजी और शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की चर्चाएं जोर पकड़ रही थीं। कांग्रेस हाईकमान का यह साफ संदेश सरकार में स्थिरता बनाए रखने और अफवाहों को खत्म करने के लिए दिया गया है। इससे पहले सुरजेवाला को कर्नाटक इसलिए भेजा गया था ताकि इस समस्या का समाधान निकाला जा सके।

कर्नाटक में सुरजेवाला

अपने दौरे का मकसद स्पष्ट करते हुए कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, मैं यहां नेतृत्व में बदलाव करने नहीं आया हूं, बल्कि यह मालूम करने आया हूं कि संगठन ने क्या काम किया, बैठकें हुईं या नहीं, विधायकों को कोई समस्या है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जा रही है। हमने जो गारंटी दी थी, वह जनता तक पहुंची या नहीं, इसका आकलन कर रहे हैं। सरकार संगठन और जनता दोनों की होती है। नेतृत्व परिवर्तन पर उन्होंने दो टूक कहा, नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और न ही किसी की राय ली जा रही है। 

डीके शिवकुमार क्या बोले?

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी साफ तौर पर इस बात से इनकार किया कि कोई नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होंने कहा, ऐसी कोई बात नहीं है। मैं नहीं चाहता कि कोई आगे आकर मेरे समर्थन में बयान दे। उन्होंने कहा, जनता के साथ खड़े रहना और वादे पूरे करना हमारी जिम्मेदारी है। हालांकि, कुछ विधायकों के बयानों पर नाराजगी जताते हुए शिवकुमार ने कहा कि वे विधायक इकबाल हुसैन को नोटिस भेजेंगे। साथ ही चेतावनी दी, चाहे एचसी बालकृष्ण हों या बीआर पाटिल, अब कोई भी मीडिया के सामने बयान नहीं देगा।

तो 100 विधायकों का दावा क्यों

दरअसल, कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने बयान दिया था कि करीब 100 विधायक डीके शिवकुमार के समर्थन में हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवकुमार ने पार्टी के लिए जमीन पर कड़ी मेहनत की है और संगठन को मजबूत किया है। हुसैन ने यह भी कहा कि वे रणदीप सुरजेवाला के साथ बैठक में औपचारिक तौर पर यह मांग उठाएंगे। लेकिन पार्टी हाईकमान और शीर्ष नेतृत्व ने फिलहाल किसी भी बदलाव की संभावना से साफ इनकार किया है।

Advertisement