Uttarakhand:उत्तराखंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कांवड़ यात्रा के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन हर कोई दंग रह गया।मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रही एक कार के कांवड़ को हल्का सा छूने पर कांवड़िए भड़क गए। जब कांवड़ियों को पता चला कि कार सवार एक विशेष समुदाय से है, तो वे भड़क गए और कार में सवार मुस्लिम परिवार पर हमला कर दिया।
भड़क गए कांवड़ियां
बताया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों का एक जत्था सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान एक मुस्लिम परिवार की कार गलती से एक कांवड़ से टकरा गई। मुस्लिम परिवार को देखकर कांवड़िए भड़क गए। इसके बाद कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया और बीच सड़क पर कार रोककर हंगामा करने लगे।
बेरहमी से पिटाई
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कांवड़ियों ने न सिर्फ कार के शीशे तोड़ दिए बल्कि उसमें बैठी महिलाओं के साथ एक व्यक्ति की भी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़ियों ने कार रोककर ड्राइवर को जबरन बाहर निकाला और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
मुस्लिम महिलाओं के साथ बदसलूकी
कांवड़ियों ने कार में सवार मुस्लिम महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की और उन पर हमला करने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, इसके बावजूद कांवड़ियों ने पीड़ित की पिटाई जारी रखी। इस घटना से पीड़ित मुस्लिम परिवार दहशत में है। कांवड़ियों के हमले में मुस्लिम परिवार घायल हो गया। फिलहाल मंगलौर थाना पुलिस ने आरोपी कांवड़ यात्रियों को रोक लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।