Home > देश > खेतों में 25 करोड़ की हेरोइन जब्त; पाकिस्तान की साजिश फिर नाकाम

खेतों में 25 करोड़ की हेरोइन जब्त; पाकिस्तान की साजिश फिर नाकाम

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर में BSF और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा गिराई गई लगभग 5.3 किलो हेरोइन बरामद की, जिसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है. बड़ी साजिश को नाकाम करने में सफल रहा भारत.

By: Team InKhabar | Published: October 27, 2025 5:49:33 PM IST



Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक बड़ी नशा तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है.  आर.एस. पुरा सेक्टर के पास स्थित बिधिपुर गांव के खेतों में छुपाकर रखी गई लगभग 5.3 किलोग्राम हेरोइन मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह सफलता न सिर्फ सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का परिणाम है,बल्कि यह नशा तस्करों के लिए भी एक बड़ा झटका है.

कैसे आई थी हेरोइन?

सूत्रों का कहना है कि यह खेप पाकिस्तान की सीमा से ड्रोन के माध्यम से भारतीय इलाके में गिराई गई थी. संदिग्ध ड्रोन हरकत का पता चलते ही बीएसएफ और पुलिस की टीमों ने क्षेत्र को घेर लिया और गहन तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान नशे का यह माल खेतों में छुपा हुआ बरामद किया गया.

कहां से भेजी गई थी हेरोइन?

घटनास्थल पर डीआईजी बीएसएफ आर.एस. पुरा सेक्टर चित्रपाल सिंह और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि यह खेप सीमा पार से भेजी गई थी.  पुलिस इस मामले की जड़ से जांच करने में जुटी हुई है.

साजिश को किया नाकाम 

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हाल के समय में ड्रोन के जरिए सीमा पार से नशे और हथियारों की सप्लाई बढ़ाने की कोशिशें अधिक देखी जा रही हैं लेकिन बीएसएफ और पुलिस की चौकसी के कारण एक और साजिश को नाकाम कर दिया गया है.यह सफलता एक बार फिर दिखाती है कि भारतीय सुरक्षा बल न केवल सीमाओं की सुरक्षा में आगे हैं, बल्कि देश को नशे के जाल से बचाने के लिए भी लगातार प्रयासरत रहता हैं.

Advertisement