Home > देश > UP Weather Today: थम जाएगा बारिश का सिलसिला? यूपीवालों को अब उमसभरी गर्मी करेगी परेशान, जानिए IMD का पूर्वानुमान

UP Weather Today: थम जाएगा बारिश का सिलसिला? यूपीवालों को अब उमसभरी गर्मी करेगी परेशान, जानिए IMD का पूर्वानुमान

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब बारिश कम होती जा रही है और गर्मी व उमस बढ़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

By: Heena Khan | Published: July 11, 2025 7:35:35 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब बारिश कम होती जा रही है और गर्मी व उमस बढ़ रही है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान बढ़ने से गर्मी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है।

जानिए आज कहां कहां छाएंगे बादल

11 जुलाई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। खासतौर पर बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मिर्जापुर, कानपुर, आगरा, इटावा और मथुरा में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं।

कैसा रहेगा तापमान 

तापमान की बात करें तो अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 30 से 35 डिग्री और रात का तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को हमीरपुर, आगरा, कानपुर, इटावा, प्रयागराज, बहराइच, बांदा, अयोध्या, झांसी और अलीगढ़ में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना नहीं है।

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! चोटिल होकर बाहर गये उप-कप्तान ऋषभ पंत, इस खिलाड़ी ने संभाली विकेटकीपिंग

Tags:
Advertisement