पाकिस्तान में रहस्यमयी तरीके से गायब हुई ये भारतीय महिला, भारत-पाक एजेंसियों में मचा हड़कंप!

पाकिस्तान में रहस्यमयी तरीके से गायब हुई भारतीय महिला सरबजीत कौर को लेकर देश में ज़ोरों-शोरों से चर्चा होनी शुरू हो गई है. महिला के लापता होने के बाद से भारत और पाकिस्तान की एजेंसियों में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है.

Published by DARSHNA DEEP

Indian Women Disappeared In Pakistan:  हर साल गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर इस साल भी भारत से सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ था. लेकिन इस बात अंजान हर कोई भारतीय को यह नहीं पता था कि एक घटना घटने वाली है. 1 हजार ,932 भारतीय तीर्थयात्रियों में से पंजाब की रहने वाली सरबजीत कौर अचानक पाकिस्तान में लापता हो गई. इस घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान की एजेंसियों में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है. 

लापता होने की घटना कैसे आई सामने ?

जानकारी के मुताबिक, पंजाब की रहने वाली सरबजीत कौर 4 नवंबर को अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गई थीं. जत्थे की वापसी के समय जब उपस्थिति सूची तैयार की गई, तब पता चला कि सरबजीत जत्थे में शामिल नहीं हैं. जांच में आए चौंकाने वाले खुलासे मने हर किसी को हैरान कर दिया है. जांच में यह सामने आया कि उन्होंने इमिग्रेशन फॉर्म में न राष्ट्रीयता भरी थी और न ही पासपोर्ट नंबर, जिससे उनकी मंशा को लेकर कई सवाल अब पूरी तरह से खड़े हो रहे हैं. 

क्या डंकी रूट से इंग्लैंड जाने की कोई आशंका?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर भी दावा किया गया कि सरबजीत कौर के पति पिछले 20 साल से इंग्लैंड में ही रहते हैं और वह पाकिस्तान से डंकी रूट के जरिए अपने पति के पास जाना चाहती थीं. लेकिन, इन दावों की फिलहाल किसी भी तरह से कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आ पाई है जिसपर भरोसा किया जा सके कि, यह सच है और झूठ. 

निकाह और धर्म परिवर्तन के किए जा रहे दावे

यह मामला तब एक नया मोड़ लेता है जब एक लेटर पाकिस्तान की तरफ से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है. लेटर में दावा किया जा रहा है कि सरबजीत कौर ने इस्लाम धर्म अपना लिया है और शेखूपुरा निवासी नासिर हुसैन से मौलवी की मौजूदगी में उन्होंने निकाह तक कर लिया है. 

Related Post

यहां तक कि शेखूपुरा की एक मस्जिद ने “निकाह प्रमाणपत्र” भी जारी कर दिया है. वायरल लेटर में उनका नया नाम “नूर हुसैन” बताया गया है. लेकिन, फिलहाल इन सभी दावों पर अब तक भारतीय पुलिस और भारतीय एजेंसियों की तरफ से किसी तरहा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

क्या सरबजीत कौर पर पहले भी थे केस दर्ज?

पुलिस की शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सरबजीत कौर पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें वह बरी हो चुकी हैं. उनके दो बेटे भी हैं, जिनका नाम नवप्रीत और लवप्रीतपर भी NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है. फिलहाल, पुलिस अब यह जांच करने में जुटी हुई है कि कहीं सरबजीत कौर का पहले से पाकिस्तान से किसी तरह का कोई संपर्क तो नहीं है. 

भारतीय पुलिस और एजेंसियों ने दी प्रतिक्रिया

इस चौंका देने वाले मामले में डीएसपी धीरेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा है कि न तो किसी भी तरह से निकाह की जानकारी की पुष्टि हो पाई  है और न ही धर्म परिवर्तन की. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मामले की जांच दोनों देशों की एजेंसियां मिलकर कर रही हैं और फिलहाल, किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं. 

मामले में अब भी अनसुलझे हैं कई सवाल

सरहद पार से वायरल हो रहे लेटर, डंकी रूट की चर्चाएं, धार्मिक स्थल से अचानक गायब होना और प्रशासन की खामोशी, इन सभी ने इस घटना को पहले ज्यादा और भी रहस्यमयी बना दिया है. फिलहाल, भारतीय एजेंसी इस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हई है. इसके अलावा सभी की नजर जांच रिपोर्ट पर भी है, जो तय करेगी कि सरबजीत कौर ने वास्तव में शादी और धर्म परिवर्तन किया है या फिर यह किसी बड़े प्लान की कोई आशंका है. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

क्या बॉलीवुड से रिटायर हो रही हैं नेहा कक्कड़? सिंगर की एक पोस्ट से बॉलीवुड में मची सनसनी

Neha Kakkar:  15 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ गानें में अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ…

January 19, 2026

स्नीकर्स से लेकर साड़ी तक: कैसे वॉशमार्ट बदल रहा है कपड़ों की देखभाल का तरीका

नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 19 जनवरी: भारत को विश्व का एक प्रमुख कपड़ा बाजार माना…

January 19, 2026

PF निकासी का नया तरीका, अप्रैल से UPI-BHIM ऐप से मिलेगा पैसा; पहले ट्रांजैक्शन पर 25 हजार लिमिट

PF Withdrawal From UPI Limit: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े लाखों कर्मचारियों के…

January 19, 2026