ITV नेटवर्क का दो दिवसीय ‘इंडिया न्यूज़ मंच 2025’ कॉन्क्लेव आज मंगलवार को दिल्ली के जनपथ स्थित द इंपीरियल होटल में शुरू हुआ. इस कॉन्क्लेव में देश भर के जाने-माने राजनीतिक चेहरे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आए हैं. इंडिया न्यूज़ के इस साल के फोरम में नौ केंद्रीय मंत्री, तीन मुख्यमंत्री और 17 से ज़्यादा सांसद शामिल हैं. कांग्रेस राजस्थान विधान सभा के सदस्य Sachin Pilot पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
सचिन पायलट ने पारदर्शिता पर उठाए सवाल
कॉन्क्लेव में बोलते हुए सचिन पायलट ने कांग्रेस के अध्यक्षीय चुनाव और बीजेपी के अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में भारी अंतर को उजागर किया.
पायलट ने कांग्रेस के चुनाव के बारे में कहा, “देश की प्रत्येक राजधानी में बैलेट बॉक्स रखे गए। हम लोगों ने वोट कास्ट किए और खरगे साहब को अधिक वोट मिले. वह चुनाव जीत गए.”
इसके विपरीत, उन्होंने बीजेपी के अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा “मुझे पता नहीं किसने अप्लाई किया, नामांकन किसने किया, वोट किसने किया, नॉमिनेट किसने किया. इलेक्ट किसने किया लेकिन घोषणा हो गई तो आप ये डिफरेंस देखिए.”
खरगे की ‘निर्वाचित मोरल अथॉरिटी’
सचिन पायलट ने कांग्रेस में हुई चुनावी प्रक्रिया को सराहा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में एक चुनाव हुआ, एक प्रोसेस हुआ, एक बंदा हारा और एक बंदा जीत गया, और हारे-जीते दोनों ही पार्टी के महत्वपूर्ण सदस्य बने रहे.
पायलट ने इस प्रक्रिया के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हमारे वोट से हारजीत हुई है तो इस प्रोसेस को तो कम से कम हमको एप्रिशिएट करना चाहिए और हमारे जो अध्यक्ष हैं वो एक निर्वाचित मोरल अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं.”
शशि थरूर के पक्ष में दिया बयान
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हारने वाले उम्मीदवार (शशि थरूर) के बारे में भी बयान दिया, और उन दावों को खारिज किया कि उन्हें दरकिनार कर दिया गया है.
पायलट ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में हारे हुए उम्मीदवार का महत्व कम नहीं हुआ है, और उन्होंने उनके मौजूदा पद गिनाए: “वो चौथे बार के सांसद हैं। हमारी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं.”