Home > देश > Ayodhya Hotel Murder: पत्नी बनाकर ले गया होटल में, फिर प्रेमिका के साथ खेल ऐसा खूनी खेल, चीखों से गूंज उठा कमरा, जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

Ayodhya Hotel Murder: पत्नी बनाकर ले गया होटल में, फिर प्रेमिका के साथ खेल ऐसा खूनी खेल, चीखों से गूंज उठा कमरा, जानकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

Ayodhya Hotel Murder: अयोध्या के गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक युवक और युवती की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान देवरिया के आयुष कुमार और बाराबंकी की अरोमा के रूप में हुई है।

By: Heena Khan | Published: July 14, 2025 10:19:40 AM IST



Ayodhya Hotel Murder: अयोध्या के गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में एक युवक और युवती की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतकों की पहचान देवरिया के आयुष कुमार और बाराबंकी की अरोमा के रूप में हुई है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

पहले प्रेमिका की हत्या, फिर आत्महत्या

पुलिस के अनुसार आयुष ने पहले अपनी प्रेमिका अरोमा के सिर में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। यह घटना उस समय सामने आई जब होटल कर्मचारियों ने शाम को चाय के लिए दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो दोनों के शव खून से लथपथ मिले। कमरे से एक अवैध हथियार और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।

छांगुर बाबा का ISI कनेक्शन आया सामने, देश को तोड़ने की साजिश रच रहा था गद्दार, ATS के हाथ लगे पुख्ता सबूत!

पति-पत्नी बनकर पहुंचे होटल

होटल के मालिक हेमंत जायसवाल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे युवक और युवती होटल में आए और खुद को पति-पत्नी बताकर रूम लिया। उन्होंने अपनी पहचान पत्र भी जमा किए थे। दोपहर 12 बजे के बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले। जब मालिक शाम को होटल आया तो उसने कर्मचारियों को चाय पूछने भेजा। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया गया।

Advertisement