Home > देश > Ayushman Card Rules: आयुष्मान कार्ड से कितनी बार मिल सकता है फ्री इलाज? अस्पताल जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें!

Ayushman Card Rules: आयुष्मान कार्ड से कितनी बार मिल सकता है फ्री इलाज? अस्पताल जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें!

भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोग हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा सकते हैं।

By: Shivanshu S | Last Updated: July 6, 2025 3:21:15 PM IST



Ayushman Card Rules: भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोग हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज पा सकते हैं। लेकिन कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या एक व्यक्ति इस कार्ड से कई बार इलाज करवा सकता है? अगर हां, तो कितनी बार? आईये जानते है इससे जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब।

क्या एक व्यक्ति इस कार्ड से कई बार इलाज करवा सकता है? इस सवाल का जवाब ‘हां’ हैं. इस योजना के तहत एक व्यक्ति कई बार इलाज करवा सकता है, लेकिन एक शर्त के साथ।

क्या है इलाज की लिमिट?

आयुष्मान योजना में 5 लाख रुपये सालाना इलाज की लिमिट होती है, लेकिन यह लिमिट किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि पूरा परिवार मिलकर इस्तेमाल करता है। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए किसी परिवार में चार सदस्य हैं, तो सभी मिलकर इस लिमिट का उपयोग कर सकते हैं।

एक व्यक्ति कितनी बार इलाज करवा सकता है?

इस योजना में एक व्यक्ति के इलाज की कोई संख्या तय नहीं की गई है। यानि, जब तक परिवार की 5 लाख रुपये की लिमिट खत्म नहीं होती, कितनी भी बार इलाज कराया जा सकता है। चाहे एक बीमारी के लिए हो या अलग-अलग बीमारियों के लिए, योजना की शर्तें पूरी होने पर इलाज मुफ्त होता है। बता दें, ये योजना लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हुई है।

इलाज से पहले ध्यान रखने वाली जरूरी बातें

अगर आप आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इलाज शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें:

1. अस्पताल की जांच करें: जिस अस्पताल में आप इलाज कराने जा रहे हैं, वह आयुष्मान योजना में पैनल पर होना चाहिए। सिर्फ रजिस्टर्ड अस्पतालों में ही इस योजना का लाभ मिलता है। अन्य किसी भी अस्पताल में इस योजना के तहत इलाज नहीं होगा।

2. बीमारी का पैकेज चेक करें: यह पता लगाएं कि आपकी बीमारी आयुष्मान योजना में कवर होती है या नहीं। इसके लिए आप आयुष्मान भारत की वेबसाइट या नजदीकी आयुष्मान मित्र से जानकारी ले सकते हैं।

3. कार्ड एक्टिव हो: आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव होना जरूरी है। बिना एक्टिव कार्ड के आप योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

इसलिए अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती होने की सोच रहा है, तो पहले इन बातों की जांच जरूर कर लें। इससे न केवल समय बचेगा बल्कि इलाज में कोई रुकावट भी नहीं आएगी। आयुष्मान कार्ड के जरिए एक व्यक्ति इलाज की संख्या के हिसाब से नहीं, बल्कि सालाना 5 लाख की लिमिट तक कितनी बार भी इलाज करवा सकता है। बस जरूरी है कि योजना से जुड़े नियमों का पालन हो और अस्पताल सूचीबद्ध हो।

शादीशुदा महिला के साथ संबध बनाने की मिली ऐसी सजा, सुन कांप जाएगी रूह, प्रेमिका ही निकली हैवान

दिल्ली वालों की वाहनों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगी सीएम रेखा, कहा-हम दिल्ली के अधिकारों के लिए…

Advertisement