Home > देश > Himanta Biswa Sarma: ‘अपने दोस्त अब्दुल की अर्जी…’, CM हिमंता ने Friendship Day पर किया ऐसा काम, जमकर हो रही वाहवाही

Himanta Biswa Sarma: ‘अपने दोस्त अब्दुल की अर्जी…’, CM हिमंता ने Friendship Day पर किया ऐसा काम, जमकर हो रही वाहवाही

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अब्दुल का नाम और मोबाइल नंबर लिखने को कहा और अब्दुल से बैटरी व्हीलचेयर के लिए आवेदन करने को कहा।

By: Ashish Rai | Published: August 3, 2025 7:07:07 PM IST



Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य के एक दिव्यांग नागरिक की बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर की माँग पूरी कर दी है। सीएम सरमा ने रविवार (3 अगस्त, 2025) को एक वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा की।

वीडियो पोस्ट में, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हाल ही में, जब मैं अपने दिव्यांग मित्र अब्दुल से मिला, तो उसने बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर की माँग की थी। मैं उसकी माँग कैसे न मान सकता था? अब्दुल, खुश रहो। आशा है कि यह सुविधा तुम्हारे जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगी।”

Video: ज्यादा सामान होने पर मांगे पैसे तो, कर दी लात-घूंसों की बारिश…सेना के अधिकारी का स्पाइसजेट कर्मचारियों पर हमला, एक का तोड़ा जबड़ा ,…

जनसभा के दौरान अब्दुल ने मुख्यमंत्री से की थी माँग

दरअसल, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के वीडियो पोस्ट में देखा जा सकता है कि सीएम एक जनसभा के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से मिल रहे हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री ने भीड़ में ज़मीन पर बैठे दिव्यांग अब्दुल मूसा अली से बात की। इस दौरान सीएम ने दिव्यांग व्यक्ति से उसका नाम पूछा, तो उसने अब्दुल मूसा अली बताया। जब सीएम ने पूछा कि तुम्हें क्या चाहिए, तो अब्दुल ने बैटरी से चलने वाली व्हीलचेयर की माँग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अब्दुल का नाम और मोबाइल नंबर लिखने को कहा और अब्दुल से बैटरी व्हीलचेयर के लिए आवेदन करने को कहा।

दिव्यांग अब्दुल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

वीडियो में, अब्दुल ने बैटरी व्हीलचेयर मिलने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मुझे पता चला कि मुख्यमंत्री सर काजलगाँव आने वाले हैं, तो मैं वहाँ गया। मैंने उनसे कहा कि अंकल, मुझे बैटरी व्हीलचेयर चाहिए। तो उन्होंने कहा, ठीक है, आप इसके लिए आवेदन कर दीजिए।”

उन्होंने कहा, “इसके बाद मैं डीसी कार्यालय गया और मुझे तुरंत बैटरी व्हीलचेयर उपलब्ध करा दी गई। यह व्हीलचेयर बहुत आधुनिक दिखती है।” अब्दुल ने कहा, “सच कहूँ तो, मैं बहुत खुश और आभारी हूँ। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दे।”

UP Flood News: अखिलेश यादव मानसिक…UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा चीफ पर बड़ा हमला, कहा – वो सिर्फ बयानबाज़ी में माहिर

Advertisement