Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली के लोग बेसब्री से एक अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया। जी हां, सुबह से ही दिल्ली के कई हिस्सों में तेज और अच्छी बारिश हो रही है। जिसके बाद राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है। वहीं दिल्ली एनसीआर में मानसून ने अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच सोमवार की दस्तक के साथ ही तेज और झमाझम बारिश शुरू हो गई है। वहीं इस बारिश का दौर अब भी जारी है। आइए जान लेते हैं कि आज का मौसम कैसा रहने वाला है और ये बारिश का सिलसिला कब तक जारी रहेगा।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते दिल्ली और एनसीआर में मानसून मेहरबान रहेगा। ऐसे में बारिश की फुहारें रुक-रुक कर लोगों को भिगोती रहेंगी। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि शुरुआती दिन गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होती रहेगी जिसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अलग अलग इलाकों में तेज हवाएं और झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है।
मेहरबान रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी आज बादल छाए रहेंगे। वहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इतना ही नहीं इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है। अगर यूं ही बारिश जारी रही तो तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और मौसम भी कूल कूल रहेगा।

