Home > वायरल > Bihar News : बच्चे को मारना शिक्षक को पड़ा महंगा, स्कूल पहुंच माता-पिता ने घूंसे-डंडों से बोला हमला…Video देख पुलिस के भी उड़े होश

Bihar News : बच्चे को मारना शिक्षक को पड़ा महंगा, स्कूल पहुंच माता-पिता ने घूंसे-डंडों से बोला हमला…Video देख पुलिस के भी उड़े होश

Teacher Assaulted In Bihar : बिहार के गया जिले में गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया और एक शिक्षक की पिटाई कर दी, जिसने कथित तौर पर उनके बच्चे को थप्पड़ मारा था। पांचवीं कक्षा के दो छात्र आपस में लड़ रहे थे, तभी एक अन्य छात्र ने शिक्षक से इसकी शिकायत की।

Published By: Shubahm Srivastava
Last Updated: July 6, 2025 21:55:38 IST

Teacher Assaulted In Bihar : बिहार के गया जिले में गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में घुसकर हंगामा किया और एक शिक्षक की पिटाई कर दी, जिसने कथित तौर पर उनके बच्चे को थप्पड़ मारा था। पांचवीं कक्षा के दो छात्र आपस में लड़ रहे थे, तभी एक अन्य छात्र ने शिक्षक से इसकी शिकायत की। पीड़ित राकेश रंजन श्रीवास्तव कक्षा में गया, बच्चों के बीच लड़ाई को रोका और दोनों को थप्पड़ मार दिया। दोनों बच्चे कुछ देर के लिए शांत हो गए, लेकिन उनमें से एक स्कूल से भाग गया और अपने परिवार को बताया कि शिक्षक ने उसे थप्पड़ मारा है।

माता-पिता पहुंचे स्कूल, शिक्षक पर बोला हमला

कुछ ही देर में छात्र के माता-पिता स्कूल में आ गए और हंगामा करने लगे। शिक्षक को देखते ही उन्होंने उन पर थप्पड़ और घूंसे बरसाए और डंडों से उनकी पिटाई की। जिस भी कर्मचारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, उसे भी पीटा गया, जबकि परिवार ने श्री श्रीवास्तव और अन्य को छोड़ने की महिला शिक्षक की अपील को नजरअंदाज कर दिया। इस स्थिति से स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई और छात्र भागकर जहां भी सुरक्षित महसूस हुआ, छिप गए।



घायल शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती करवाया

कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया। शिक्षक और एक अन्य घायल शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि धर्मेंद्र कुमार के हाथ और कमर में चोटें आई हैं। शिक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे शिक्षा व्यवस्था पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और शिक्षकों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Texas Flash Flood: पलंग पर लेटी बुजुर्ग महिला, तेजी से घर में भरता पानी…Video में देखें आखिरी समय में कैसे बची जान

मेट्रो में डांस या ड्रामा? लड़की के अश्लील डांस ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका! देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित