Home > देश > UP Weather Today: तूफानी हवाओं के साथ पड़ेंगी बौछारें, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: तूफानी हवाओं के साथ पड़ेंगी बौछारें, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही थी। जिसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब प्रदेश के लोगों को इस उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, प्रदेश में अब  बारिश का सिलसिला जारी हो गया है।

By: Heena Khan | Published: July 4, 2025 7:35:02 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कई दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही थी। जिसके कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब प्रदेश के लोगों को इस उमसभरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। दरअसल, प्रदेश में अब  बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। आपको बता दें कई दिनों से जो बारिश हो रही थी उस बारिश से  उमस भरी गर्मी पड़ने लगी है। इससे वहीं इस दौरान आम लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि  प्रदेश में 9 जुलाई तक तेज नबारिश होने की संभावना है। वहीं बारिश का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।

जानिए मौसम के हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्रदेशों में 4 जुलाई को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही  हैं। वहीं पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में सिर्फ बादल गरजने व बिजली चमकने की उम्मीद है जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान  बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरवि दास नगर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Chicago Shooting Case: अमेरिका में एक बार फिर हुआ गोलीकांड, रेस्टोरेंट के बाहर खड़े लोगों पर बरसाई गई गोलियां… दिल दहला देने वाला Video आया सामने

Tags:
Advertisement