Home > देश > UP Weather Today: बादलों में समा जाएगा रावण! फिर UP में मचेगी ऐसी तबाही, कभी नहीं देखी होगी ऐसी बारिश, IMD ने दी खुली चेतावनी

UP Weather Today: बादलों में समा जाएगा रावण! फिर UP में मचेगी ऐसी तबाही, कभी नहीं देखी होगी ऐसी बारिश, IMD ने दी खुली चेतावनी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज अब बदलने लगे है। वहीँ उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ तेज धूप खिल रही है तो वहीँ दूसरी तरफ बारिश के भी आसार बने हुए हैं । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

By: Heena Khan | Published: July 12, 2025 7:58:31 AM IST



UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज अब बदलने लगे है। वहीँ उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ तेज धूप खिल रही है तो वहीँ दूसरी तरफ बारिश के भी आसार बने हुए हैं । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। वहीँ इसी क्रम में 12 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज बारिश और धूप खिलने की सभावना जताई जा रही है। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। 

भारी से भी भारी बारिश की उम्मीद 

मौसम विभाग का कहना है कि, इस दौरान दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही, कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना है। शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका है।

बिजली गिरने की संभावना 

वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कतरौज और प्रयागराज में भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर जिलों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है।

Plane Crash Air India Reaction: अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश रिपोर्ट पर एयर इंडिया का पहला Reaction, मायूसी से भरे समय में परिवारों को दी सहानभूति

Advertisement