Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में अब भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लगातार प्रदेश में कहीं कहीं बारिश दर्ज की जा रही है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, कहीं-कहीं राजधानी में तपिश और उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीँ दिल्ली वाले इस समय अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। तो आइए जान लेते हैं दिल्ली में अच्छी बारिश होगी या नहीं? अगर होगी तो कब होगी?
दिल्ली में जारी रहेगी बारिश?
वहीँ अगर मौसम विभाग की माने तो अब ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली-एनसीआर से बारिश ने एक बार फिर मुँह मोड़ लिया है। राजधानी और आसपास के इलाकों में दिन में भारी बारिश देखने को मिल रही है। हालाँकि, दोपहर के समय आसमान में अच्छे खासे बादल छाए रहते हैं। लेकिन छिटपुट घटनाओं को छोड़कर, कहीं भी लगातार बारिश देखने को नहीं मिल रही है। वहीँ, मौसम विभाग की माने तो 27 तारीख तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है।
जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीँ शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। आईएमडी ने शनिवार के लिए न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है और अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

