Home > देश > UP Weather Today: बस करो इंद्रदेव… इतना बरसेंगे बादल कि यूपीवालों के मुंह से निकलेंगे यही शब्द, गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: बस करो इंद्रदेव… इतना बरसेंगे बादल कि यूपीवालों के मुंह से निकलेंगे यही शब्द, गाजियाबाद से लेकर लखनऊ तक IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में अब मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो चुका है। मौसम विभाग ने आज यानी 9 जुलाई 2025 के लिए अहम अलर्ट जारी किया है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, गाजियाबाद में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीँ बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है।

By: Heena Khan | Published: July 9, 2025 8:24:18 AM IST



UP Weather Today: यूपी में अब मानसून पूरी तरह से सक्रीय हो चुका है। मौसम विभाग ने आज यानी 9 जुलाई 2025 के लिए अहम अलर्ट जारी किया है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, गाजियाबाद में बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीँ बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है। वहीँ अब गाजियाबाद के लोगों की आँखें तेज बारिश के लिए तरस गई हैं। वहीँ इस दौरान बादल आते हैं, थोड़ा बरसते हैं और फिर बंद हो जाते हैं। हालांकि इस बीच लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। वहीँ अगर मौसम विभाग की मानें तो दो दिन तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। शहर में कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर तेज बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।

इन इलाकों में बरसेंगे बादल 

अगर मौसम विभाग की माने तो आज गाजियाबाद के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीँ गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।, इतना ही नहीं इस दौरान शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फतेहपुर में गरज और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

गाज़ियाबाद में होगी झमाझम बारिश 

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा विभाग ने गाजियाबाद में भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। दिन में बादल छाए रहने से धूप से राहत मिल सकती है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है।

Bharat Bandh Today: आज होने वाला है कुछ बड़ा, बंद रहेगा पूरा देश, 25 करोड़ कर्मचारी उठाएंगे ऐसा कदम…हिल जाएगी केंद्र सरकार

Tags:
Advertisement