Home > देश > Delhi Weather Today: क्या आज भी भीगेंगी दिल्ली की सड़के? आसमान में छा जाएगी अंधेरी, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: क्या आज भी भीगेंगी दिल्ली की सड़के? आसमान में छा जाएगी अंधेरी, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को ऐसी बारिश हुई जिसने पूरे मौसम के मिजाज को बदल दिया है। लगातार हुई झमाझम बारिश ने पूरे मौसम को बदल को बदल कर रख दिया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है।

By: Heena Khan | Published: June 29, 2025 7:43:55 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को ऐसी बारिश हुई जिसने पूरे मौसम के मिजाज को बदल दिया है। लगातार हुई झमाझम बारिश ने पूरे मौसम को बदल को बदल कर रख दिया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। वहीं उम्मीद है कि आज भी लगातार दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक रविवार यानी आज के लिए भी  यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम  बारिश होने की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक  राहत मिली है। इतना ही नहीं इस दौरान तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट आई है। जी हां इस दौरान दिल्ली का पारा भी सामान्य से नीचे आ चुका है। वहीं शनिवार को दोपहर तक खिली धूप की वजह से  लोग गर्मी से काफी तंग आ चुके थे। वहीं दोपहर के बाद से काले बादल छा गए, जिसके बाद कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज भी दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी और तापमान भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इन इलाकों में बरसे बदरा

वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली के पालम, आया नगर, लोधी रोड सहित अन्य इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं दोपहर में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और आरके पुरम में भी तेज बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश होने के कारण प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली है।

Advertisement