Home > देश > Haryana Crime News: बाइक ठीक से चलाओ…कहते ही दरिंदों ने किशोरी के मुंह पर मारी शराब की बोतल, टूट गई 3 दांत, लगे 35 टांके

Haryana Crime News: बाइक ठीक से चलाओ…कहते ही दरिंदों ने किशोरी के मुंह पर मारी शराब की बोतल, टूट गई 3 दांत, लगे 35 टांके

Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है, ‘बाइक ठीक से चलाओ’ कहने पर दरिंदों ने लड़की के मुंह पर शराब की बोतल मार दी, जिससे उसकी दांत टूट गई।

By: Sohail Rahman | Published: July 16, 2025 12:22:19 PM IST



Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह से बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, नूंह में दरिंदों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आटा-बारोटा रोड पर स्कूटी सवार 17 वर्षीय किशोरी के मुंह पर दो युवकों ने शराब से भरी कांच की बोतल दे मारी, इससे किशोरी लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़ी। उसके तीन दांत टूट गए। किशोरी को सोहना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज नल्हड़ रेफर कर दिया।

किशोरी के चेहरे पर लगे 35 टांके

जानकारी के अनुसार, किशोरी के चेहरे पर 35 टांके लगे हैं। चेहरे पर 10 से ज्यादा जगह कांच के घाव हैं। पीड़िता ने बताया कि हमले के बाद एक युवक ने कहा- राहुल भाग रे। दोनों आटा गांव की ओर भागे। उनकी डिलक्स बाइक का नंबर एचआर 2672 कुछ लिखा था। दरअसल, किशोरी दूध लेकर घर लौट रही थी। दो युवक बाइक को आगे-पीछे घुमा रहे थे। जिससे तंग आकर किशोरी ने उन युवकों से कहा कि बाइक ढंग से चलाओ। ऐसा कहने पर युवकों ने शराब की बोतल से लड़की के मुंह पर दे मारी। वह बच्चों समेत स्कूटी से गिर पड़ी। फिर उसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।

Nimisha Priya Case: आखिरी कोशिश? अगर ये मुस्लिम शख्स नहीं दिला पाया निमिषा को इंसाफ, तो मौत के कुएं में जाना तय!

अब तक दर्ज नहीं हुई FIR

बताया जा रहा है कि, किशोरी डी-फार्मा की छात्रा है। वह बोल नहीं पा रही। पानी तक नहीं पी सकती। पुलिस का अमानवीय चेहरा भी सामने आया है। परिजनों ने कहा, ‘रोजकामेव पुलिस थाने में 13 जुलाई की सुबह शिकायत लेकर गए। पुलिस ने बृजमंडल यात्रा का हवाला देकर 15 जुलाई को बुलाया। 15 जुलाई को भी गए, पर कोई कार्रवाई नहीं की।’ वहीं, थाने के मुंशी राकेश ने बताया कि अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस कार्रवाई में लगी है।

Tej Pratap Yadav: दूध पीते बच्चे नहीं है तेजस्वी…तेज प्रताप ने खोल दी अपने ही सगे भाई की पोल पट्टी, खुलकर सामने आ गई सारी कलह

Advertisement