guru nanak jayanti: दिवाली और छठ के बाद नवंबर में बड़ा त्यौहार गुरु नानक जयंती आता है. 5 नवंबर 2025 को यह त्यौहार पूरे देश में प्रकाश उत्सव के तौर पर मनाया जाता है. गुरुद्वारों में सुबह कीर्तन और पाठ का आयोजन होगा, लंगर चलेगा और शाम को शोभायात्रा होगी. कई राज्यों में इस मौके पर स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. आइए देखें कि गुरु नानक जयंती पर कहां-कहां छुट्टी रहेगी और स्कूल कहां बंद होंगे.
कौन-कौन से राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल?
गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती पर इस बार पब्लिक हॉलिडे रहेगा. उत्तरी भारत के कई राज्यों में इस दिन स्कूल और कार्यालय बंद रहेंगे. पंजाब में इस दिन पूरे राज्य में छुट्टी रहेगी. इस मौके पर अमृतसर का गोल्डन टेंपल पहले से ज्यादा रोशन रहेगा. हरियाणा के कई शहरों जैसे गुरुग्राम से अंबाला तक छुट्टी घोषित की गई है. चंडीगढ़ में इस दिन छुट्टी है, साथ ही उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में भी स्कूल और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे. इन राज्यों में भी यानी हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे यह पता करने के लिए स्कूल से संपर्क करें कि उनके बच्चे के स्कूल में गुरु नानक जयंती की छुट्टी है या नहीं.
क्यों मनाते हैं गुरु नानक जयंती?
1469 में पाकिस्तान के तलवंडी जो अब ननकाना साहिब कहलाता है में गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. उन्होंने दुनिया को समझाया कि भगवान का नाम लेना, मेहनत से कमाना और कमाई को बांटना जीवन का असली मार्ग है. गुरु नानक देव जी का संदेश आज भी लोगों को प्रेरित करता है और उनकी जयंती श्रद्धा से मनाई जाती है.
5 नवंबर को रहेगा शेयर मार्केट बंद! जानें क्या है छुट्टी का कारण