Categories: देश

विपिन को नहीं होगी सजा? निक्की के डॉक्टर ने बताया कुछ ऐसा, सुन पुलिस भी दंग

Nikki murder case: निक्की हत्याकांड में एक ऐसा खुलासा हुआ है। जिसकी वजह से केस में नया मोड़ ले लिया है। जिसकी नजहसे पति विपिन को सजा से राहत मिल सकती है।

Published by Divyanshi Singh

Greater Noida Nikki murder case: निक्की हत्याकांड में 7 दिन हो गए हैं लेकिन मामला और भी उलझता जा रहा है। मामले में निक्की के हत्या के आरोप में पति विपिन भाटी अपने मां, बाप और भाई के साथ 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। जहां निक्की के घरवाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपिन के गांव वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं।अब इस मामले में निक्की का मौत से पहले का बयान सामने आया है, जिससे विपिन को सजा से कुछ राहत मिल सकती है।

निक्की ने अस्पताल में क्या कहा ?

बता दें कि 21 अगस्त की शाम को निक्की को जब अस्पताल ले जाया गया तो उसने बताया कि सिलेंडर फटने से आग लग गई। वह इस आग में जल गई। अस्पताल की मेमो कॉपी में भी इस का जिक्र किया गया है। पुलिस ने जब निक्की के घर पर जाँच की, तो पाया कि घर में सिलेंडर फटने जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। उन्हें वहाँ सिर्फ़ थिनर मिला था।

क्या निक्की के इस बयान से बच जाएगा विपिन ?

अब इस बात का पता तो आने वाले समय में ही चलेगा कि निक्की द्वारा दिए गए इस बयान से उसके पति विपिन को सजा से राहत मिलेगी या नहीं। आपको बता दें कि कोर्ट  मृतक द्वारा मृत्यु से पहले दिए गए बयान को ही सबूत मानती है। लेकिन यह बयान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 32(1) के तहत मृत्यु के कारण से जुड़ा होना चाहिए। साथ ही अदालत को यह भी विश्वास होना चाहिए कि बयान देते समय व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ था और बयान सच्चा और स्वैच्छिक था। इसे मृत्युपूर्व कथन कहते हैं, और कानून मानता है कि मरते हुए व्यक्ति के अंतिम शब्द सच्चे होते हैं।

Related Post

बयान कौन दर्ज कर सकता है?

यह मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज किया जा सकता है।मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दिया गया बयान ज़्यादा विश्वसनीय माना जाता है।अगर कोई आपात स्थिति हो और मजिस्ट्रेट को बुलाना संभव न हो, तो बयान किसी भी लोक सेवक जैसे डॉक्टर द्वारा भी दर्ज किया जा सकता है।

जो Kejriwal भी न कर सके वो कर गईं CM Rekha, दिल्ली के छात्रों को दे दिया जबरदस्त तोहफा

हर पहलू से जाँच कर रही पुलिस

पुलिस अभी भी इस मामले की हर पहलू से जाँच कर रही है। इधर, निक्की की बहन लगातार कह रही है कि निक्की की हत्या उसकी आँखों के सामने की गई। निक्की के बेटे ने भी यही बयान दिया है। उसने कहा- पहले माँ पर कुछ डाला गया, फिर उसे लाइटर से जला दिया गया।

Surat Buisness Update: सूरत में हीरा उद्योग पर अमेरिकी टैरिफ का असर,उद्योग में गहराएगा संकट

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026