Smoking In Office Proved Costly: सरकारी ऑफिस में धड़ल्ले से सिगरेट पीते एक कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर DC को तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा –कार्यालय की गरिमा और अनुशासन से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं होगा। संबंधित अधिकारी तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।”
वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सरकारी कर्मचार सरकारी कार्यालय में अपनी टेबल पर बैठकर आराम से सिगरेट के छल्ले धुएं में उड़ा रहा हो। वीडियो वसोषल मीडिया पर आने के बाद बवाल कट गया! बता दें कि इस वीडियो को 5 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया था। इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई थी।
.@DC_Chaibasa विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई करते हुए सूचना दें। यह स्थिति बिल्कुल बर्दास्त के क़ाबिल नहीं है https://t.co/hW7gxcqHZ6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 5, 2025
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद चाईबासा डीसी ने जांच शुरू की और संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने का संदेश है, और आगे भी इस तरह की लापरवाहियों पर सख्त रवैया अपनाया जाएगा।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। किसी ने लिखा “बाबूजी फाइलें नहीं, फिल्टर जला रहे थे!” तो किसी ने कहा -“ऐसे ही सरकारी कामकाज पर सवाल उठते हैं!”